शांति पूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने हेतु सभी का आभार ! डॉ योगेन्द्र सिंह रावत ( एस एस पी हरीद्वार )
संपादक शिवाकांत पाठक !
जनपद हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सदैव से एक चुनौती रही है । एवं वर्तमान परिस्थितियों में यह चुनौती और भी अधिक गंभीर और कठिन थी । परंतु आप सब की कर्तव्य परायणता , कर्मठता , कार्यकुशलता एवं अथक परिश्रम के कारण यह चुनाव निर्विघ्न संपन्न हो गया है । जिसके लिए पुलिस विभाग के सभी अधिकारी , उप निरीक्षक , हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल बधाई एवं प्रशंसा के पात्र हैं । यह सब बूथ पर खड़े आखिरी कॉन्स्टेबल तक की लगातार मेहनत , सजगता और अपने कार्य के प्रति निष्ठा का परिणाम है कि यह चुनाव निर्विघ्न संपन्न हुआ है , जिसकी जन सामान्य और मीडिया में भी अत्यधिक प्रशंसा की जा रही है । साथ ही मैं होमगार्ड्स और पीआरडी के सभी अधिकारियों , कर्मचारियों एवं ग्राम चौकीदारों का भी इस अवसर पर आभार व्यक्त करूंगा कि उन्होंने पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते हुए इस चुनाव को संपन्न कराया । जनपद के बाहर से आये हुए फोर्स ने भी पूर्ण कर्तव्य परायणता और निष्ठा से अपनी ड्यूटी संपन्न की , जिसके लिए मैं उनका भी आभार व्यक्त करता हूं । एक बार पुनः जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस उत्कृष्ट कार्य और सफलता के लिए मेरी हार्दिक बधाई और भविष्य की शुभकामनाएं ।
समाचारों के लिए संपर्क करें 9897145867
Comments
Post a Comment