जल्द होगा फल सब्जी व्यापारी संघ का चुनाव ! कमल साहू!
संपादक शिवाकांत पाठक
रिपोर्ट मुकेश राणा उत्तराखंड,,आज दिनांक 12.09.2022 दिन सोमवार को फल सब्जी आडती व्यापारी संघ द्वारा एक मिंटिग चौहान फूट कम्पनी सी – 16 , सी 17 नई मण्डी में बुलाई गयी है जिसकी अध्यक्षता कमल साहू ने की और संचालन संजय चौहान द्वारा किया जिसमें एक स्वर में पुरानी यूनियन को भंग करने की मांग की गई । जिसमें सर्व सम्मति से चुनाव को सम्पन कराने हेतु एक कमेटि का गठन इरशाद मंसूरी ( पप्पू ) की अध्यक्षता में किया गया चुनाव समिति के सदस्य संजय चौहान , शौकीन अंसारी , आफताब सैफी और राजीव चौधरी को चुनाव समिति का सदस्य मनोनीत किया गया । बैठक में उपस्थित वशिष्ठ आडती भजनलाल , राजीव चौधरी , पप्पू मंसूरी , मनोज कुमार , प्रदीप कश्यप , राजीव चौहान , संजय चौहान , हाजी आशिक अंसारी , प्रवीण कुमार सहगल , शालीन खुराना , वरूण सेतिया , दीपक सेठी , दिनेश नेगी , याहया खान , गुलफाम गोड , नवाब अंसारी और सभी आर्थीगन बैठक में उपस्थित रहें ।
समाचार, कविता, लेख, गीत, विज्ञापन हेतु तुरंत संपर्क करें व्हाट्स ऐप एवम् कॉलिंग नम्बर 9897145867 हम आप की आवाज को बुलंद करने का काम करेंगे
Comments
Post a Comment