जल्द होगा फल सब्जी व्यापारी संघ का चुनाव ! कमल साहू!

  



संपादक शिवाकांत पाठक



रिपोर्ट मुकेश राणा उत्तराखंड,,आज दिनांक 12.09.2022 दिन सोमवार को फल सब्जी आडती व्यापारी संघ द्वारा एक मिंटिग चौहान फूट कम्पनी सी – 16 , सी 17 नई मण्डी में बुलाई गयी है जिसकी अध्यक्षता कमल साहू ने की और संचालन संजय चौहान द्वारा किया जिसमें एक स्वर में पुरानी यूनियन को भंग करने की मांग की गई । जिसमें सर्व सम्मति से चुनाव को सम्पन कराने हेतु एक कमेटि का गठन इरशाद मंसूरी ( पप्पू ) की अध्यक्षता में किया गया चुनाव समिति के सदस्य संजय चौहान , शौकीन अंसारी , आफताब सैफी और राजीव चौधरी को चुनाव समिति का सदस्य मनोनीत किया गया । बैठक में उपस्थित वशिष्ठ आडती भजनलाल , राजीव चौधरी , पप्पू मंसूरी , मनोज कुमार , प्रदीप कश्यप , राजीव चौहान , संजय चौहान , हाजी आशिक अंसारी , प्रवीण कुमार सहगल , शालीन खुराना , वरूण सेतिया , दीपक सेठी , दिनेश नेगी , याहया खान , गुलफाम गोड , नवाब अंसारी और सभी आर्थीगन बैठक में उपस्थित रहें ।




समाचार, कविता, लेख, गीत, विज्ञापन हेतु तुरंत संपर्क करें व्हाट्स ऐप एवम् कॉलिंग नम्बर 9897145867 हम आप की आवाज को बुलंद करने का काम करेंगे 

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!