सदर तालाब के कीचड़ की बदबू से लोगों का जीना मुश्किल!
कदौरा -22 सितम्बर 2022, उत्तर प्रदेश ,,नगर के बीचोंबीच स्थित सदरतालाब में नगरभर के वर्षों से नगरपंचायत द्वारा नालियों से गिराये जा रहे नगरभर की नालियों की गंदगी एवं तालाब के ऊपर अतिक्रमण करके बनाये हुए अतिक्रमणकारियो के मकानों के सीवर टैंक के पाइपो द्वारा तालाब में सीधे गिराये जा रहे मल से तालाब अत्यंत प्रदूषित अवस्था में पहुँच चुका है माननीय एनजीटी द्वारा सदरतालाब को स्वच्छ करने हेतु बार बार आदेश देने पर भी नगरपंचायत कदौरा ने सदर तालाब की सफाई के नाम पर मात्र लीपापोती के काम ही किये हैं नगरपंचायत द्वारा तालाब सफाई का कुछ दिनों तक दिखावा करते हुए पम्पिंग सेट लगाकर तालाब का पानी निकाला पर तालाब में गिर रहे नगर के बड़े बड़े नालो को बंद नहीं किया और न तालाब में गिर रहे प्रदूषित पानी के शौधन हेतु एसटीपी के निर्माण हेतु कोई कार्य किया गया जिससे तालाब में लगातार नगर भर के नालियों की गंदगी गिरती रही एनजीटी के आदेश के बाद नगरपंचायत द्वारा कुछ दिनों तक तालाब की सफाई का दिखावा करते हुए पम्पिंग सेट से कुछ दिन पानी निकालकर खानापूर्ति करके नगरपंचायत कदौरा के अधिकारी फिर से कुम्भकर्ण की नींद सो गये हैं और तालाब में नगर के नालो द्वारा प्रदूषित पानी उसी तरह गिरता रहा अब तालाब नगर की नालियों का सिल्ट,सीवरटैंको से गिर रहा मल,अत्याधिक मात्रा में एवं जल अल्प मात्रा रह गया है नगरपंचायत कदौरा के द्वारा इस तरह तालाब सफाई के आधे अधूरे काम करके तालाब पर प्रदूषण की समस्या और भी भयंकर हो गई हैं तालाब में इकट्ठा सिल्ट एवं मल पर गर्मी के मौसम में धूप पड़ने से कई तरह की विषैली गैसे निकलती हैं तालाब की इस गंदगी के बदबू से एवं तालाब के आसपास रह रहे निवासियों का जीना मुश्किल हो गया है उनके आँखो का लाल होना लगातार जारी है एवं स्वास रोगों के होने का भी खतरा बना रहता है तालाब की बदबू के चलते लोगों को स्वास लेने में भी भारी दिक्कत हो रही हैं तालाब के किनारे के क्षेत्र में इतनी बदबू हैं कि तालाब के पास से गुजरने वाले लोगों को मुँह में तौलिया रखकर गुजरना पड़ रहा है एवं मच्छरों का भी भारी प्रकोप बढ़ रहा है सदरतालाब को पाटकर उसके भूक्षेत्र पर हुए अतिक्रमणों को भी हटाने के नाम नगरपंचायत कदौरा द्वारा खानापूर्ति करते हुए दक्षिणी तट से एक दो अस्थायी टीन के ढालों को हटाकर चुप्पी साध ली है तालाब पर बने एक भी अवैध पक्के मकानो को नहीं गिराया गया है तालाब उत्तरीतट में स्थित एक भी अस्थायी कब्जो भी नहीं हटाया गया है और न ही पूर्वी एवं पश्चिमी तट के किसी भी अवैध कब्जे को नगरपंचायत कदौरा द्वारा हटाया गया है
Comments
Post a Comment