नवोदय नगर की जनता की मांग गोल चौंक से अतिक्रमण हटाया जाए !! नवोदय नगर हरीद्वार !
नवोदय नगर गोल चौंक के इर्द गिर्द बढ़ता अतिक्रमण कई बार हटाने के बावजूद रक्तबीज की तरह विराट रूप लेता नजर आ रहा है जिससे जनता को जाम जैसी भारी समस्या का सामना करना पड़ता है और तो और अब कम्पनियों के ट्रक भी लाईन से सड़क के दोनों ओर खड़े होकर इस। 90 फुट रोड के लिए सुरसा साबित हो रहे जनता में भरी आक्रोश देखने को मिल रहा है नवोदय नगर के प्रबुद्ध शाली नागरिकों ने दीपक नौटियाल चेयर मैन प्रतिनिधि के माध्यम से नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा से तत्काल प्रभाव से सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाने की मांग की है तथा यह भी मांग की है कि नवोदय नगर में अवैध रूप से संचालित कम्पनियों के गोदामों व मिनी कम्पनियों को भी नोटिस भेजकर प्रतिबंधित किया जाए ताकि गोदामों में आने जाने वाले वाहनों से सड़क में जाम की समस्या से निजात मिल सके !
Comments
Post a Comment