करोड़ों के मोबाइल चोरी करने वाला गेंग पकड़ा हल्द्वानी पुलिस ने !!

 



(सक्रियता से घटना का पर्दाफाश किया ,,शाबास हल्द्वानी पुलिस )



संपादक शिवाकांत पाठक !



रिपोर्ट मुकेश राणा उत्तराखंड,,मोबाइल चोरी को अंतरराष्ट्रीय घोड़ासहन गैंग ने ही अंजाम दिया था। इस गैंग के तार बिहार से जुड़े हैं जो पूरे उत्तरभारत में मोबाइल की दुकानों व शोरूम को निशाना बना चुका है।



खास बात यह है कि करोड़ों के मोबाइल चोरी करने वाले गैंग के सदस्य खुद कभी मोबाइल नहीं चलाते हैं। इसलिए इन्हें पकड़ पाना हर बार पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन जाता है।


वन प्लस मोबाइल स्टोर की दुकान में शुक्रवार को एक करोड़ के मोबाइल चोरी हो गए थे। तीन दिन बीत जाने के बाद पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पाई है। हालांकि पुलिस की कोशिशें लगातार जारी हैं। तीन टीमें उत्तरप्रदेश के विभिन्न स्थानों में दबिशें दे रही है। एसएसपी पंकज भट्ट पूरी टीम को लीड कर रहे हैं और हर घंटे में अपडेट ले रहे हैं।



बस, ट्रेन से चलते हैं गैंग के सदस्य

मोबाइल स्टोर को खाली करने वाले सभी आठ चोर घोड़ासहन गैंग के सदस्य हैं। गैंग वारदात के समय बाइक व कार का प्रयोग कभी नहीं करता है। ट्रेन व रोडवेज बसों से सफर कर अलग-अलग राज्यों में जाकर रैकी करते हैं। पांच से 10 दिन रैकी करने के बाद वारदात का अंजाम दिया जाता है। चोरी के समय दो युवक बाहर खड़े होकर पर्दा पकड़कर खड़े रहते हैं। ताकि किसी को आभास न हो कि चोरी हो रही है।



आधी रात के बाद वारदात को देते हैं अंजाम👇


पुलिस के अनुसार घोड़ासहन गैंग की खास बात यह है कि आधी रात गुजर जाने के बाद वारदात को अंजाम देना शुरू करते हैं। चोरी के मोबाइलों का आइएमइआइ नंबर बदलकर नेपाल में बेच देते हैं। चोरों को पकडऩे में अब तक सभी राज्यों की पुलिस नाकाम रही है। एक दो आरोपित ही पुलिस पकड़ सकी। लेकिन चोरी हुआ पूरा माल बरामद नहीं हो सका,सीसीटीवी कैमरों की मदद से ही पुलिस चोरों का पीछा कर रही है। चोरों के मोबाइल नहीं चलाने से पुलिस को ज्यादा परेशानी हो रही है। पुलिस मेनुअली काम कर आरोपितों को पकडऩे की जुगत में है। आशंका है कि चोर नेपाल भाग सकते हैं। 



नेपाल सीमाओं पर बढ़ा पहरा

आरोपितों के नेपाल भागने की आशंका को देखते हुए सीमाओं पर पहरा बढ़ा दिया गया है। सीमांत जिलों की पुलिस को इसकी सूचना दी है। ऊधमसिंह नगर, चम्पावत व पिथौरागढ़ पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है। तांकि आरोपित नेपाल न भाग सकें। रात व संपर्क मार्गो का फायदा उठाकर चोर भाग सकते हैं।



सम्पूर्ण भारत में रखता है हर खबर पर तीखी नजर


गांव हो मुहल्ला हो या हो शहर 


आप यदि न्याय ना मिलने के कारण निराश हैं तो फिर एक बार जरूर हमसे संपर्क करें📲9897145867 वॉट्स ऐप एवम् कॉलिंग नम्बर हर पल राष्ट्र व जन हित में पूरी तरह समर्पित 🙏


यदि कोई गोपनीय सूचना है तो आपका नाम गुप्त रखा जाएगा सभी साक्ष्यों के साथ हमको भेजिए 📲📲🖥️🖥️🖥️🖥️

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!