गलत काम करने वाले को गलत लोग कब तक बचा सकते हैं ?हरिद्वार!
( शाबास हरीद्वार प्रशासन काबिले तारीफ़ कार्य के लिए धन्यवाद )
संपादक शिवाकांत पाठक !
(आ गया ऊंट पहाड़ के नीचे )
( एस डी एम पूरण सिंह राणा पूरी तरह से करते हैं जिलाधिकारी के निर्देशों का अनुपालन )
जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय को किसी व्यक्ति द्वारा गोपनीय सूचना दी गयी थी गोपनीय सूचना देने वाले का नाम सदैव गोपनीय रखा जाता है ताकि प्रशासन को जनता का सहयोग मिलता रहे सूचना यह दी गई कि सिडकुल क्षेत्र में फर्जी ऑन लाइन सेण्टरों द्वारा लोगों को फर्जी टीकाकरण प्रमाण पत्र बनाकर दिये जा रहे हैं । इस पर जिलाधिकारी ने तुरन्त एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा को छापेमारी की कार्रवाई करने के निर्देश दिये । जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा जिला क्षय रोग अधिकारी , जिला प्रतिरक्षण अधिकारी तथा राजस्व की संयुक्त टीम के साथ औचक निरीक्षण करने सिडकुल पहुंचे , जहां उन्होंने फर्जी टीकाकरण प्रमाण पत्र बना रहे दो फर्जी ऑन लाइन सेण्टरों- प्रो 0 सोनू शर्मा मनी ट्रांसफर एंड आनलाईन केंद्र केविन केयर काला गेट के पास रोशनाबाद एवं सलमान ऑन लाइन सेण्टर पर , जिसके मालिक का फोन नं 0 7017182619 है । जिस पर लाभार्थी सुनीते कुमार जिसका फोन 9719191145 है , को पूर्ण टीका करण का प्रमाण पत्र फजी तरीके से जारी करते हुए पकड़ा गया! जो कि विगत वर्ष पूर्व भी कैमरे में कैद होने के बाद जांच के दायरे में आया था और उसे बचाया किसने था ? यह सच्चाई वह खुद ही ज्यादा सही तरीके से बता सकता है बात फर्जी आधार कार्ड बनाने को लेकर थी उस समय पर एस एस पी श्री अबूदई ने जांच के आदेश दिए थे यह बात भी प्रशासन को गंभीरता पूर्वक लेते हुए सम्पूर्ण जांच कराना सुनिश्चित करना चाहिए! वर्तमान समय पर औचक निरीक्षण के दौरान यह तथ्य भी सामने आया कि इन दोनों लोगों के पास किसी भी प्रकार का मेडिकल सम्बन्धी डिग्री आदि नहीं है तथा बिना वैक्सीनेशन हुए ही नियम विरुद्ध प्रमाण पत्र जारी किये जा रहे हैं । इनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि पूर्व में भी इन्होंने इस प्रकार के फर्जी प्रमाण पत्र जारी किये हैं । जबकि सच तो यही है कि आन लाइन कार्य करने वालों के खिलाफ जांच जरूर होना चाहिए वह कोई भी क्यों न हो क्यों कि इस मामले में तमाम प्रतिष्ठित बुद्धि जीवी लोगो की भी साझेदारी है ,,ताकि गलत कागजात तैयार करने की प्रतिक्रिया पर पाबंदी लग सके!
निर्भीक निष्पक्ष समाचारों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 📲 9897145867
Comments
Post a Comment