पुलिस की मीडिया सेल ने कहा-बच्चा चोरी की कोई घटना जिले में नहीं हुई!
संपादक शिवाकांत पाठक!
फर्रुखाबाद,
रिपोर्ट मुकेश राणा उत्तराखंड,,सोमवार को शमसाबाद थाना क्षेत्र में साधु वेशधारी बदमाशों द्वारा बच्चा चोरी की अफवाह से हलकान रही पुलिस ने मंगलवार को जारी बयान में कहा जिले में कोई भी बच्चा चोरी की घटना नहीं हुई है। यह महज अफवाह है और इस अफवाह को हवा देने वालों के विरुद्ध पुलिस विधिक कार्रवाई करेगी।
पुलिस की मीडिया सेल द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि
आपको सादर सूचित करना है जनपद फतेहगढ़ में इस तरह का कोई सक्रिय गिरोह सक्रिय नहीं है, इस प्रकार की कोई घटना जनपद फतेहगढ़ में घटित होने की सूचना भी नहीं है यह मात्र एक अफवाह है, जो सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक सूचना एवं वीडिय़ों डालकर फैलाई जा रही है।
2- समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी गश्त एवं जनता से वार्ता कर अफवाहों पर प्रभावी रोकथाम करने हेतु निर्देश दिये गये है ।
3- किसी भी सूचना या आपातकालीन स्थिति में तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन, पुलिस चौकी विरष्ठ अधिकारियों को उनके सी0यू0जी नम्बर अथवा 112 पर कॉल करके सूचना / शिकायत दर्ज करा सकते है।
4- इस प्रकार की झूठी अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जा रही है तथा सोशल मीडिया पर इस प्रकार की किसी भी भ्रामक सूचना को फोरवर्ड एवं शेयर न करें।
आपको बता दें सोमवार को एक ग्रामीण द्वारा साधुवेशधारी चार लोगों द्वारा पांच वर्षीय बालक को अपहरण कर ले जाने की सूचना दी थी। जिस पर पुलिस की तमाम टीमों ने दिन भर शमसाबाद व नवाबगंज क्षेत्र में काम्बिंग की। लेकिन न कोई बच्चा मिला और न ही कोई साधु। मजे की बात यह है कि जिले के किसी भी थाना-चौकी में किसी बच्चे के अपहरण की सूचना भी दर्ज नहींं कराई गयी है, तो फिर वे साधुवेशधारी कौन थे और किस बच्चे को लेकर जा रहे थे। अगर कोई बच्चा अपहृत होता तो उसके माता-पिता पुलिस की शरण में अवश्य जाते, लेकिन जिले या आस-पास के जिले से बच्चा चोरी की कोई घटना संज्ञान में नहीं आई। पुलिस इस सूचना को महज अफवाह मान रही है और मंगलवार को बयान जारी कर इस तरह की अफवाह को हवा न देने की चेतावनी दी है।
समाचारों के लिए संपर्क करें 9897145867
Comments
Post a Comment