पांच लीटर अवैध वारुणी के साथ अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे!थाना सिडकुल हरिद्वार !
संपादक शिवाकांत पाठक!
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार जनपद हरिद्वार मे नशे के विरुद्ध चल रहे अभियान व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत चुनाव को सफल कराये जाने के सम्बन्ध में थाना सिडकुल क्षेत्रान्तर्गत प्रमोद उनियाल के नेतृत्व में कर्मचारीगणों की टीम गठित की गयी । जिसके अनुपालन में थाना सिडकुल पुलिस द्वारा निम्म्र कार्यवाही की गयी । दिनांक 12.09.20220 को थाना सिडकुल के कांस्टेबल सुनील सैनी ,गोपीचन्द द्वारा अभियुक्त नेत्रपाल पुत्र रतिराम निवासी ग्राम रावली महदूद थाना सिडकुल जिला हरिद्वार क 05 लीटर अवैध कशी शराब के साथ अनन्त कालोनी आनेकी से गिरप्तार किया गया । जिस सम्बन्ध में थाना सिडकु मु 0 अ 0 सं 0 477/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है !
थाना सिडकुल हरीद्वार पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल , कांस्टेबल सुनील सैनी ,गोपीचन्द शामिल रहे !
समाचारों एवम् विज्ञापनों के साथ साथ गीत, कविता, ग़ज़ल , बच्चो के डांस आदि हम तक पहुंचाए संपर्क सूत्र 📲 वॉट्स ऐप नम्बर 9897145867
Comments
Post a Comment