रामलीला शुरू होने से पहले होगा पार्क का सुंदरी करण ! राजीव शर्मा (अध्यक्ष नगर पालिका शिवालिक नगर )
संपादक शिवाकांत पाठक !
रिपोर्ट मुकेश राणा,अ,शर्मा के नेतृत्व में रामलीला कमेटी नवोदय नगर अमर शहीद श्रीदेव सुमन पार्क के सुंदरी करण को लेकर शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा से मुलाकात की गई श्री शर्मा ने आश्वासन दिया कि रामलीला शुरू होने से पहले ,अमर शहीद श्रीदेव सुमन पार्क के सौंदर्य करण का कार्य जैसे हाई मास्क लाइट ओपन जिम बच्चों के लिए झूले बाउंड्री रिपेयर पेंट मेन गेट घास पेड़ पौधे बैठने के लिए बैंच इत्यादि सभी कार्य पूरे हो जाएंगे ,इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा जी का राम लीला कमेटी ने हृदय से आभार जताया एवम् बहुत-बहुत बधाइयां दीं ! आपको ज्ञात होगा कि राजीव भाई एक युवा वर्ग के उभरते हुए कर्मठ लगनशील व्यक्ति हैं जो कि जनकल्याण हेतु एस स्वयं निर्णय लेने की कोशिश करते हैं और कामयाबी उनके कदम चूमती हुई दिखती है यही वजह है कि वे थोड़े ही समय में जनता के दिलों में अपनी अनूठी पहचान बनाने में कामयाब रहे!मुलाकात के दौरान अशोक शर्मा के नेतृत्व में वरिष्ठ समाज सेवी अवनीश मिश्रा , पवन सैनी ,आशीष शर्मा , श्याम सुंदर गुप्ता , नवीन चौधरी , कौशल कुमार ,दिनेश चंद्र पांडे , संदीप शुक्ला मौजूद रहे !
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक📲9897145867
Comments
Post a Comment