वार्ड नंबर 13 में राजीव शर्मा ने गाड़ दिया झंडा, राम रावण संग्राम का बज गया बिगुल! हरीद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक!
( रामलीला कमेटी ने कहा कि अब होगी रामलीला रावण का विनाश जरूरी है )
(अब होगा राम रावण में महा भयानक युद्ध )
शिवाकांत पाठक उत्तराखंड!
( अभिमान का तो नाश होना ही था )
,नगर पालिका शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने नवोदय नगर में श्री देव सुमन पार्क व नवोदय चौक के सौन्दर्यकरण व निर्माण का कार्य पूजनोपरांत प्रारम्भ कराया। कार्य प्रारंभ होने पर स्थानीय निवासियों ने पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा का फूल मालाओं व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत कर आभार प्रकट किया। अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सामुदायिक केंद्र नवोदय नगर में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में दीप प्रज्जवलन कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा श्री रामलीला कमेटी नवोदय नगर द्वारा प्रारंभ की जाने वाली श्री रामलीला के ध्वजारोहण में ध्वज पूजन कर मांगलिक कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए और रामलीला कमेटी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता हैं और इसके लिए नगर पालिका लगातार कार्य कर रही हैं क्षेत्र में पार्कों का विकास होने से स्थानीय निवासियों को व्यायाम व घूमने में और विशेषकर बच्चों को खेलने में सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कई पार्को के सौंदर्यकरण का कार्य गतिमान है और जो पार्क रह गए हैं उनको भी आने वाले समय में शीघ्र विकसित किया जाएगा। पार्कों के कार्यो के साथ-साथ ही अन्य विकास के कार्य भी क्षेत्र में लगातार कराए जा रहे हैं ताकि क्षेत्रवासियों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। उन्होंने बताया कि पार्क में सोलर लाईट,हाई मास्ट लाईट, झूले, बैंच , बाउंड्री वॉल व ओपन जिम आदि कार्य किए जाएंगे। और जब यह पार्क बनकर तैयार हो जाएगा तो स्थानीय निवासियों को काफी सुविधाएं इस पार्क में मिलेंगे। स्थानीय लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित भारत हम तैयार करके देंगे, जिससे वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों व महिलाओं को घूमने, योग करने व व्यायाम करने के लिए कहीं दूर ना जाना पड़े लेकिन इन पार्कों की देखभाल स्थानीय लोगों को ही रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन बनाकर करनी होगी ताकि भविष्य में भी पार्क सुंदर व सुरक्षित रह सके। उन्होंने कहा कि नवोदय चौक को भी क्षेत्रवासियों की सुविधा अनुसार भव्य रूप से तैयार किया जायगा।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, वरिष्ठ समाज सेवी सचिन त्यागी,व्यापार मंडल अध्यक्ष वरिष्ठ समाज सेवी धर्मेन्द्र विश्नोई, चेयर मैन प्रतिनिधि दीपक नौटियाल, अंशुल शर्मा, रामलीला कमेटी अध्यक्ष पवन सैनी, एम डी शर्मा, अशोक शर्मा, सोनू शर्मा पंडित जी डेयरी वाले , जयकिशन न्यूली , आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे !
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें 9897145867
Comments
Post a Comment