प्रिंस,,तुम जियो हजारों साल ,साल के दिन हों पचास हजार! हरीद्वार !
वरिष्ठ समाज सेवी नवीन शर्मा के सुपुत्र प्रिंस शर्मा के जन्मोत्सव पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने बेटे को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की ,,एक कहावत जो कि पुरानी है लेकिन कभी कभी पुरानी बात, पुरानी चीज, पुराने लोग बहुत याद आते हैं ,, होनहार बिरवान के होत चीकने पात ,, बच्चे के पैर पालने में ही समझ में आ जाते हैं ,
और बेटा प्रिंस बचपन में ही तमाम अद्भुत कलाओं से पारंगत है ,, बिना किसी हिचकिचाहट के अपनी बात स्पष्ट रूप से कहना उसकी आदत में शुमार है यानी शामिल है यहां यह बात स्पष्ट करना चाहूंगा कि ,, शास्त्रों के अनुसार आत्मा जायते पुत्र: अर्थात पुत्र पिता की आत्मा होता है यह मैं नहीं कह रहा हूं शास्त्रों में लिखा है और पिता के शुभ कर्मो का फल पुत्र को प्राप्त होता है , तो आप सभी लोग जान गए होंगे कि प्रिंस किसका पुत्र है
जिस पिता ने सदैव केवल जन सेवा की हो अपने परिवार या स्वयं के लिए कुछ भी नहीं सोचा हो उसका बेटा प्रिंस आगे चल कर क्या इतिहास रचेगा यह लिखने की आवश्यकता नहीं है ,, एक पत्रकार होने के नाते बेटे प्रिंस को मैं वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम् प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करता हूं समाचार संपादक शिवाकांत पाठक 🙏🙏🙏🙏🙏
संपर्क सूत्र 9897145867
Comments
Post a Comment