एस डी एम चंपावत पिछले कई दिनों से हैं लापता ! हल्द्वानी !

 



( एस डी आर एफ व एस ओ जी तलाश में जुटी )


(पुलिस ने कहा जल्द ढूढ़ निकालेंगे )

संपादक शिवाकांत पाठक!




उत्तराखंड के चंपावत जिले में एसडीएम पिछले कई दिनों से लापता बताए जा रहे हैं ,लापता चंपावत एसडीएम अनिल चन्याल की खोजबीन के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर है ,एसडीएम की तलाश को एसपी ने चार टीमें लगाई हुई है,


उत्तराखंड के चंपावत जिले में एक एसडीएम पिछले कई दिनों से लापता है ,वहीं एसडीएम की खोजबीन के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है, एसडीम की तलाश में टीमें लगातार लगी हुई हैं, जिसमें लोकल पुलिस के अलावा एसडीआरएफ और एसओजी और आपदा की टीमें भी शामिल हैं,


जिले के सभी कोतवाली थाना और चौकी प्रभारियों को अलर्ट जारी किया गया है, डीआईजी कुमाऊं भी स्थानीय पुलिस से लगातार अपडेट ले रहे हैं, देर शाम तक एसडीएम का कोई सुराग नहीं लग पाया है, परेशान परिजनों का भी पुलिस को लगातार फोन आ रहा है, पुलिस प्रशासन ने दावा किया है कि लापता एसडीएम को हर हाल में ढूंढ लिया जाएगा,


वही एसडीएम अनिल चन्याल ने सोशल मीडिया के फेसबुक अकाउंट पर 9 सितंबर को आखरी पोस्ट लिखा है, उन्होंने बीते शुक्रवार को फेसबुक अकाउंट पर रात 9:30 बजे ट्रैकिंग एंड लॉन्ग ड्राइव आल्सो ए पीस ऑफ माइंड पोस्ट किया, इसके अलावा दो और फोटोस एसडीएम ने इसके साथ फेसबुक पर जारी की थी,


जिसमें आसमान में शाम के नजारे के साथ ही उनकी निजी वाहन की फोटो शामिल है, उसके बाद एसडीएम फेसबुक पर सक्रिय नहीं दिखाई दिए हैं, इधर एसडीएम का सरकारी और निजी वाहन भी उनके आवास पर ही खड़ा है, प्रशासन एसडीएम को ढूंढने में पूरी कोशिश करने में लगा हुआ है 




समाचार, कविता, लेख, गीत, विज्ञापन हेतु तुरंत संपर्क करें 📲9897145867 वॉट्स ऐप एवम् कॉलिंग नम्बर

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!