नवोदय नगर हरीद्वार में कैंडल मार्च निकाल कर जताया आक्रोश! हरीद्वार !

 


संपादक शिवाकांत पाठक !






पर्वतीय बंधु समाज समिति के अध्यक्ष महावीर गुसाईं के नेतृत्व में  नवोदय नगर के प्रबुद्ध शाली लोगों द्वारा आज पहाड़ की बेटी अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई व पीली टंकी से नवोदय गोल चौंक तक कैंडल मार्च निकाला गया साथ ही मुख्यमंत्री हाय हाय ,, हत्यारों को फांसी दो सैकड़ों लोगों का हुजूम काफी गुस्से में दिख रहा था क्यों कि अनाचार, अत्याचार जब जब भी सीमा से बाहर हुआ है तब तब भारत की जनता की एक जुटता देखने को मिली है कुंवर सिंह बिष्ट ने कहा कि  अब क्यों कि बात एक बेटी की है बेटी तो बेटी होती है उसके माता पिता ने भी काफी अरमान सीने में छुपा रखे होंगे क्यों कि कितने लाढ़ प्यार से मां बाप अपनी संतानों को पालते हैं सत्ता का ऐसा गुरूर किस काम का जो कि नारी समाज को वेश्यावृत्ति के दल दल में जाने के लिए विवश करे यह बात लोगों में चर्चा का विषय है,, हालांकि धामी जी ने अंकिता के पिता जी से बात कर एक आत्मीयता का उदाहरण पेश किया है जो कि अविस्मरणीय रहेगा कैंडल मार्च में ऐसे तमाम लोग नहीं दिखे जो कि खुद को बेहद महत्वपूर्ण समझते हैं आज कैंडल मार्च में  दीपक नौटियाल समाज सेवी , बलवंत रावत सचिव वरिष्ठ समाज सेवी, आनंद सिंह ,केवल सिंह ,मानसिंह, रंजीत सिंह ,जितेंद्र रावत, मनीराम भट्ट, मुकेश रावत ,सुरेंद्र भंडारी ,एसएस कंडारी, दिनेश पांडे  के साथ ही अनगिनत लोग उपस्थित रहे  ,सर्व समाज द्वारा बेटी अंकिता कंडारी को कैंडल मार्च के उपरांत अश्रु पूर्ण श्रद्धांजलि दी गई तथा महावीर गुसाईं अध्यक्ष ने कहा कि  जिन दरिंदों ने अंकिता भंडारी के साथ में यह काम किया उनको जब तक फांसी नहीं होगी तब तक यह पर्वतीय बंधु समाज  प्रयासरत रहेगा ! 


(आज सी एम धामी जी के आश्वासन पर अंकिता का किया गया अंतिम संस्कार )

सीएम धामी ने कहा कि अंकिता के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन होगा. अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट जल्द सार्वजनिक की जाएगी. बता दें कि उत्तराखंड में अंकिता की हत्या के मामले में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है. वहीं बड़ी संख्या में लोग उत्तराखंड के श्रीनगर में इकट्ठे होकर प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन धामी जी  की अपील व अश्वासन से लोगो ने राहत की सांस ली है 



लोगों में घटना को लेकर बेहद नाराजगी देखी जा रही है. इस दौरान लोगों ने 'अंकिता हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल ज़िंदा हैं' के नारे लगाए. लोगों का कहना है कि मामले में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले, सिर्फ आश्वासन से काम नहीं चलेगा !


शिवालिक नगर में आज शाम प्रबुद्ध शाली नागरिकों ने शिवालिक नगर चौराहे से  दो किलोमीटर तक कैंडल मार्च कर  अंकिता भंडारी के मुजरिम को कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रशासन दबाव बनाने के लिए आंदोलन में भाग लेने की अपील की और मुजरिम को कड़ी सजा /फांसी की सजा देने की मांग की गई।


   कैंडल मार्च का नेतृत्व आर. के. चतुर्वेदी रीता चमोली अभिलाषा. रीना तोमर सुमन पन्त मंजू नौटियाल देवेन्द्र चौहान केदार रावत ललित जोशी किरन झा विमल रोथाण नवीन भट्ट बलराम नौटियाल आदि उपस्थित थे।





समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें📲 9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!