Posts

9 अप्रैल 2024 भारतीय नववर्ष की विशेषता और आपके लिए प्रक्रिया ।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( शिव सेना के प्रदेश सचिव महावीर गुसाईं ने उत्तराखंड वासियों को हिंदू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि,,संस्कृति रक्षा के लिए गांव-शहरों में नववर्ष निमित्त प्रभात फेरियां, झांकिया की सजावट वाली यात्राएं, पोस्टर लगाकर, स्थानिक केबल पर प्रसारण करवाकर नववर्ष का प्रचार-प्रसार करें ) अंग्रेजी कालगणना ने इस वर्ष अपने 2024 वें वर्ष में पदार्पण किया है, जबकि हिन्दू कालगणना के अनुसार इस चैत्र शुक्ल 1 खर्व 15 निखर्व, 55 खर्व, 21 पद्म (अरब) 93 करोड़ 8 लाख 53 सहस्र 126 वां वर्ष आरंभ हो रहा है।      यानि कि 1 खर्व अर्थात 10,00,00,00,000 वर्ष (हजार करोड़ या वर्ष) और 1 निखर्व अर्थात 1,00,00,00,00,000 वर्ष (दस हजार करोड़ वर्ष. चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा ही हिन्दुओं का वर्षारंभ दिवस है; क्योंकि यह सृष्टि की उत्पत्ति का पहला दिन है । इस दिन प्रजापति देवता की तरंगें पृथ्वी पर अधिक आती हैं।       पुराणों में लिखा है कि जिस दिन सृष्टि का चक्र प्रथम बार विधाता ने प्रवर्तित किया, उस दिन चैत्र सुदी प्रतिपदा रविवार था।    ...

कांव कांव,,चुनावी मेढक टर्राने लगे हैं, लगता है चुनाव आ गया,,। हास्य व्यंग लेख।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। होसियार सिंह,,, यार भाई मतलबी राय जी,, ऐसा लग रहा है कि चुनाव करीब आ चुके हैं,, मतलबी राय,,, क्यों,, ऐसा क्यों लग रहा है तुझे,, होसियार सिंह,,, इसलिए भाई क्यों कि जिनको अभी तक सालों से किसी ने नहीं देखा आज वे  घरों में आकर हांथ जोड़ रहे हैं,, तमाम झूठे वायदे फिर से कर रहे हैं ,, पहले भी किए थे और अब भी कर रहे हैं,, इसका मतलब यही है कि चुनाव आ गए हैं,, क्यों कि नेता अब फिर टर्र टर्र कर रहे हैं,,, मतलबी राय,,, तू सही बोल रहा है,,, टर्र टर्र का मतलब होता है कि चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है और चुनाव जरूर होंगे,, तमाम लोग फिर से एक वी आई पी व्यक्ति को चुनेंगे,,,, कल मैने भी देखा था एक मेढक जोर जोर से टर्रा रहा था लाली पॉप के गुब्बारे,, खयाली पुलाव के मंच भी कल मैने देखे हैं,, लेकिन जो मंच पर टर्रा रहा था वह एक विशेष प्रजाति का मेढक था उसके टर्राने का अंदाज ही काबिले तारीफ था,, मैने कई फिल्में देखी है लेकिन,, इस तरह तो कोई भी फिल्मी अभिनेता भाई नहीं टर्राता,, जैसा कि कल मंच पर एक चुनावी मेढक टर्राने लगा,, वाह भाई मजा आ गया,,,

बी जे पी को कमल , कांग्रेस को हाथ और बसपा को हाथी के पार्टी अधिकृत चिन्ह दिये गये। हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। रिपोर्ट महावीर गुसाईं,,बलवीर सिंह भंडारी को लेटर बॉक्स ,मोहन सिंह असवाल को आइसक्रीम कप,ललित कुमार को स्कूल बैग,सुरेश पाल को कैमरा,अकरम हुसैन को कोट -अवनीश कुमार को अलमारी,आशीष ध्यानी को एयर कंडीशनर,उमेश कुमार को केतली,पवन कश्यप को नौका,विजय कुमार को सेव , कर्ण सिंह सैनी को नागरिक। खबरों के लिए सम्पर्क करें 📲महावीर गुसाईं जिला ब्यूरो चीफ,,📲,,9897145867,,,74098 02461

उत्तराखंड में पांच सीटों पर चुनावी समरांगण में उतरे 55 महारथी ।देहरादून !

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। रिर्पोट महावीर गुसाईं,,अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री विजय कुमार जोगदंडे ने मीडिया सेंटर सचिवालय में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए बताया कि शनिवार को प्रदेश में सभी 5 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शनिवार को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी का समय निर्धारित था। पूरे प्रदेश की पांच लोकसभा सीट में से केवल एक सीट अल्मोड़ा से निर्दलीय उम्मीदवार श्री अर्जुन कुमार देव ने अपना नामांकन वापस लिया है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार अब प्रदेश की पांच लोकसभा निर्वाचन सीटों पर कुल 55 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। टिहरी सीट पर 11, पौड़ी गढ़वाल पर 13, अल्मोड़ा में 7, नैनीताल में 10 और हरिद्वार में 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एग्जिट पोल के निष्कर्ष का प्रकाशन और प्रसारण करना सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया के दौरान पूर्णतः प्रतिबंधित होगा। उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल 2024 के सुबह 7 बजे से लेकर 1 जून 2024, 6:30 बजे सायं तक एग्जिट पोल का प्रकाशन और प्रसारण करने पर प्रतिबंध होगा।...

होली के दिन जिस युवक की मौत गंगा में नहाने से हुई आज मिला शव क्या है माजरा,,? हरिद्वार।

Image
  ( सूत्रों के अनुसार मौत से कुछ घंटे पहले नवोदय नगर में हुई थी पार्टी ) स.संपादक शिवाकांत पाठक। रिपोर्ट महावीर गुसाईं,,आपको बताते चले कि दिन शनिवार को जटवाड़ा  पुल अंतर्गत के डाम में एक युवक का शव बरामद हुआ  जानकारी के मुताबिक जिसकी पहचान कामेन्द्र कुमार 28 वर्ष पुत्र विपिन कुमार निवासी कुकड़ा इस्लामपुर जिला बिजनौर के रूप में हुई। वहीं उसके परिजनों द्वारा बताया गया है कि कामेन्द्र एकाम्स कंपनी सिडकुल में काम करता था तक़रीबन 3 वर्ष से हरिद्वार के नेहरू नगर रावली महदूद में रह रहा था। वहीं जानकारी के अनुसार होली के दिन कुछ दोस्तों के साथ हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम के घाट पर नहाते समय पैर फिसल गया, दोस्तों की काफी तलाश करने पर भी पता नहीं चल पाया, जिसकी सुचना पुलिस को दी गयी। आज पुलिस ने SDRF की टीम की मदद से शव को गंगा से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खबरों के लिए सम्पर्क करें,,महावीर गुसाईं जिला ब्यूरो चीफ,,📲,,9897145867,,,74098 02461

दुखद,,ट्रक ने बाइक सवार ब्रदर पति-पत्नी को मारा टक्कर, वृद्ध की हुई मौके पर मौत।

Image
  रिर्पोट महावीर गुसाईं,,  फतेहपुर  / जनपद फतेहपुर के राधा नगर चौराहे में हुआ भीषण सड़क हादसा, हादसे का शिकार हुए बाइक सवार दंपति वृद्ध पति की मौके पर दर्दनाक मौत, पत्नी बुरी तरह घायल l  जानकारी के अनुसार बहुआ की तरफ से आ रहा ट्रक बाइक सवार पति-पत्नी को पीछे से मारा टक्कर l  मिली जानकारी के मुताबिक दोनों पति-पत्नी थाना गाजीपुर क्षेत्र के महमदपुर गांव के रहने वाले अश्वनी अवस्थी अपनी पत्नी को लिवाकर फतेहपुर किसी कार्य से जा रहे थे तभी चौराहे पर हुआ यह सड़क हादसा l थाना राधानगर की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा घायल वृद्ध महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया l समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए सम्पर्क करें  स.संपादक शिवाकांत पाठक 📲9897145867

कांव कांव,,,आखिर चाटुकारिता वर्तमान समय पर अभिशाप या वरदान,,???? हास्य व्यंग,,,,

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। अधीनस्थ कर्मचारी या फिर कुछ पत्रकार,, अपनें कार्य-कृत्यों में सबसे बड़े चापलूस होते हैं। जैसे ही कोई अफसर अपने पद पर तैनात होता है तो बहुत सुना है कि अधीनस्थ कर्मचारी या फिर पत्रकार कहने लगते हैं कि ‘सर’ हमने आपके बारे में बहुत सुना है, आप के कार्य वास्तव में इस समय चर्चा का केंद्र बिंदु साबित हो रहें हैं सभी लोग तारीफ कर रहे हैं,,,आप तो हर व्यक्ति की बात सुनने वाले हैं और बहुत ही निष्पक्षता से काम करते हैं। इस तरह से सुबह और शाम को अच्छे-अच्छे आदर्श वाक्यों के साथ उन्हें सत्कार के साथ बधाई देना खुस करना इत्यादि ऐसे कई मलाईदार तरीके चाटुकारों द्वारा अपनाए जाते हैं। चाटुकारों का उद्देश्य हर समय और हर स्थिति में अपने आराध्य की छोटी से छोटी बात को महिमामंडित करना बढ़ा चढ़ा कर कहना होता है। चाटुकार देश और काल की सीमाओं से परे होते हैं परिस्थित कैसी भी हो ये हमेशा सफ़ल रहते हैं,, साथ ही चाटुकारिता के चलते ये लोग अपनें परिवार,, साथी,, रिश्तेदारों से भी दूरियां बनाने में पीछे नहीं रहते,, क्यो कि कई बार चाटुकारों के करीबी लोगों पर भी जब कानून का हंटर चलता है तब ये...