होली के दिन जिस युवक की मौत गंगा में नहाने से हुई आज मिला शव क्या है माजरा,,? हरिद्वार।

 

( सूत्रों के अनुसार मौत से कुछ घंटे पहले नवोदय नगर में हुई थी पार्टी )

स.संपादक शिवाकांत पाठक।


रिपोर्ट महावीर गुसाईं,,आपको बताते चले कि दिन शनिवार को जटवाड़ा  पुल अंतर्गत के डाम में एक युवक का शव बरामद हुआ  जानकारी के मुताबिक जिसकी पहचान कामेन्द्र कुमार 28 वर्ष पुत्र विपिन कुमार निवासी कुकड़ा इस्लामपुर जिला बिजनौर के रूप में हुई। वहीं उसके परिजनों द्वारा बताया गया है कि कामेन्द्र एकाम्स कंपनी सिडकुल में काम करता था तक़रीबन 3 वर्ष से हरिद्वार के नेहरू नगर रावली महदूद में रह रहा था। वहीं जानकारी के अनुसार होली के दिन कुछ दोस्तों के साथ हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम के घाट पर नहाते समय पैर फिसल गया, दोस्तों की काफी तलाश करने पर भी पता नहीं चल पाया, जिसकी सुचना पुलिस को दी गयी। आज पुलिस ने SDRF की टीम की मदद से शव को गंगा से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


खबरों के लिए सम्पर्क करें,,महावीर गुसाईं जिला ब्यूरो चीफ,,📲,,9897145867,,,74098 02461

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!