तेज सिंह की फेसबुक आई डी की हैक, डाली जा रही है गंदी विडियो। नवोदय नगर हरिद्वार।
स.संपादक शिवाकांत पाठक।
तेज सिंह नवोदय नगर हरिद्वार ने बताया कि उनकी पुरानी फेसबुक आई डी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हैक कर उसमे अस्लील विडियो और फ़ोटो डाली जा रही है जिससे की तमाम मित्रों के परिजन मुझसे फोन पर शिकायत कर रहे हैं,, कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा सोसल मीडिया का दुरुपयोग कर समाज में अस्लीलता बढ़ाने का कार्य बेहद चिंता जनक है,,
तेज सिंह ने हरिद्वार प्रशासन से शीघ्र ऐसे असमाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने की मांग की है,, और बताया कि कल इसकी शिकायत की जायेगी।
Comments
Post a Comment