शाबास सिडकुल पुलिस,,,घटना के एक दिन बाद अपहरण कर्ता को किया गिरफ्तार ।थाना सिडकुल हरिद्वार।






स.संपादक  शिवाकांत पाठक।


( एस एस पी हरिद्वार के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष सिडकुल द्वारा बिछाए गए जाल के कारण नाबालिग को बहला फुसला कर ले जाने वाला आरोपी आया पुलिस की गिरिफ्त में )



अवयस्क बेटियां अधिकांश झूठे प्रेम के चक्कर में पड़ कर अपनी एवम अपनें परिवार की मर्यादा को ताक में रखकर सामाजिक लोकलाज को अनदेखा कर गैर कानूनी रास्ते पर चलकर तमाम लोगों के लिए दुखदाई साबित होते हैं ,, वैसे यह कार्य एक सामाजिक अपराध की श्रेणी में आता है जिसके चलते छोटी सी भूल वृहद रुप ले लेती और परिणाम स्वरूप तबाह हो जाती हैं तामाम जिंदगियां,, क्यों कि कई बार इस अपराध पर परिवार के लोग संयम खो देते हैं ,, तो वहीं दूसरी ओर इक्षा पूर्ति के बाद नासमझ नादान बेटियों को बहुत दुख अकेले ही झेलने पड़ते हैं, क्यों कि नासमझी में उठाए गए कदमों के कारण परिवार मुंह फेर लेता है,,, ऐसे में इस अपराध को रोकने हेतु दंड प्रक्रिया के तहत पुलिस की अहम भूमिका सामने आती है,, पढ़िए पूरी खबर 👇🏽


दिनांक 28.फरवरी को थाना सिडकुल पर थाना नगीना देहात जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश वर्तमान में रावली महदूद सिडकुल जिला हरिद्वार द्वारा अपनी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री को शिवम पुत्र स्वर्गीय पप्पू निवासी ग्राम भोगली थाना नगीना देहात जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश द्वारा बहला फुसला कर भगा कर ले जाने और नाबालिग से बाल विवाह किए जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई,जिसके आधार पर थाना सिडकुल पर मुकदमा बनाम शिवम पंजीकृत किया। 


प्रकरण में अपहृता व अभियुक्त की तलाश में पुलिस टीम को  मिली की सूचना पर कोर्ट चौराहे के पास पार्किंग की तरफ जाने वाले रास्ते से नाबालिग अपहृता व आरोपी 

खड़े है उक्त सूचना पर पुलिस टीम त्वरित मौके पर पहुंची व आरोपी को मौके से धर दबोचा। व नाबालिक अपृहता को सकुशल बरामद किया गया। 


समाचारों हेतु सम्पर्क करें,,9897145867


पुलिस टीम में उप निरीक्षक प्रकाश चंद , कांस्टेबल संदीप सिंह , एवम् गजेंद्र , महिला कांस्टेबल रीना देवी शामिल रहे।



खबरों के लिए आप किसी भी समय संपर्क करें,, वाट्स एप नंबर 📲 9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!