पत्रकार प्रेस एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष बने शिवाकांत पाठक।उत्तराखंड ।
पत्रकार प्रेस एसोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एन बी सिंह एडवोकेट ने प्रेस नोट जारी करते हुए तमाम प्रदेशों के पदाधिकारियों की नियुक्ति की है, जिसमे कि उत्तराखंड का प्रदेश अध्यक्ष स.संपादक शिवाकांत पाठक दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र, वी एस इंडिया न्यूज को मनोनीत किया है,,
राष्ट्रीय महा सचिव श्री उमेश राणा ने सूचना प्राप्त होते ही शिवाकांत पाठक को दूरभाष पर बधाई देते हुए हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की,, शाहिद अहमद पत्रकार रोशनाबाद,,पत्रकार गुलफाम अली, मोहन तिवारी पत्रकार हरिद्वार,,रणविजय कुमार, अनूप प्रकाश भरद्वाज एडवोकेट रोशनाबाद कोर्ट, वेद पाल एडवोकेट रोशनाबाद हरिद्वार, अजीत सिंह पत्रकार औरंगाबाद हरिद्वार, महावीर गुसाईं , मोहसिन अली पत्रकार हरिद्वार, मीरा कटारिया पत्रकार,, ने शिवाकांत पाठक को अंतर्मन से बधाईयां दीं,,,शिवाकांत पाठक ने कहा कि यदि मुझे इस योग्य समझकर पद भार सौंपा गया है तो मैं वचन देता हूं कि पत्रकारों के लिए 24 घण्टे हम तत्पर रहेंगे सिर्फ एक बार इस नंबर पर हमसे संपर्क अवश्य करें 9897145867 ,,, साथ ही श्री पाठक ने कहा कि हमारा संगठन संपूर्ण भारत देश में पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है,, सभी पत्रकार बंधु निर्भीक और निष्पक्ष होकर कार्य करें संगठन सदैव आपके साथ है।
Comments
Post a Comment