बढ़ते हुए अपराध पुलिस की कार्यशैली पर खड़े कर रहा सवाल,,? सद्दाम खान।हरिद्वार।
एक भेंट के दौरान सद्दाम खान समाज सेवी ने बताया कि रोशनाबाद , रावली महदूद, सलेम पुर ,बहादराबाद आदि स्थानों पर गांजा, स्मैक की बिक्री दिनो दिन चिंता का विषय बनता जा रहा है,, ऐसा नहीं है कि पुलिस कार्यवाही नहीं करती बल्कि कार्यवाही होने के बाद भी इस धंधे में लिप्त लोगों को दुबारा इसी तरह के व्यापार में लिप्त पाया जाता है जो कि युवा पीढ़ी के भविष्य के लिए खतरे का संकेत बनता जा रहा है,, तमाम अपराध नशा खोरी से ही पनपते हैं,, इसलिए नशे की बिक्री को लेकर एस एस पी हरिद्वार से मांग है कि शीघ्र नशा तस्करों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देष दें। साथ ही रुस्तम अली, रिजवान अहमद,, आदि ने नशा खोरी की कड़े शब्दों में निंदा की है,,,,
Comments
Post a Comment