सुनो धरा की चीख पुकार धरती पुत्रों को धिक्कार,,। हरिद्वार।
प्रदेश सचिव शिव सेना महावीर गुसाई,,।
आज जिस बेखौफ अंदाज में बिना किसी कानून के डर के खनन माफियायों द्वारा नवोदय नगर नदी में सुबह से शाम तक अवैध खनन का गोरख धंधा चल रहा है,, यह ज़िला प्रशासन के साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों की कार्यशैली पर अनसुलझा सवाल खड़ा कर रहा है,, आपको बता दें कि यह राजस्व चोरी का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया जा रहा है जिसमें कि प्रशासन धृतराष्ट्र की भूमिका अदा कर रहा है,, करोड़ों रुपए वार्षिक रुप से होने वाली राजस्व चोरी पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारी गण क्यों मौन हैं इस बात को जनता काफी हद तक समझ चुकी है,,, वैसे तो हरिद्वार ही नहीं संपूर्ण उत्तराखंड अब अवैध खनन के मामले में काफी सुर्खियों में है लेकिन नवोदय नगर और स्टेट नदी में हो रहे बेखौफ खनन कराने और करने वाले लोग कानून की धज्जियां उड़ाते देखे जा सकते हैं,, लेकिन प्रशासन की चुप्पी के कारण अब अवैध खनन रोकने हेतु नवोदय नगर की जनता को ही शायद सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा,, ऐसा प्रतीत होता है,, और समय की यही मांग है,,।
Comments
Post a Comment