लोक सभा चुनाव से पूर्व गरीबों पर हुआ फरमान जारी,, रेहड़ी पटरी वालों पर वर्षा पुलिस के गुस्से का कहर ,, क्यों,,,?रोशनाबाद हरिद्वार।
स.संपादक शिवाकांत पाठक।
रेहड़ी पटरी सहायता समिति के अध्यक्ष गुलफाम अली ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा रेहड़ी पटरी वालों को पूरी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है लेकिन कुछ असामाजिक तत्व पुलिस को गुमराह कर अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं,, उनका यह मंसूबा कामयाब नही हो सकता,, क्यों कि गरीब लोग यदि भारत में सड़क के किनारे दुकान ना लगाएंगे तो फिर आसमान में या अमेरिका में थोड़े जायेंगे,, इसलिए अंतिम विकल्प तक अब गरीबों की हक की लड़ाई रेहड़ी पटरी सहायता समिति लड़ेगी चाहें सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा क्यो न खटकाना पड़े।
रेहड़ी पटरी वालों के अनुसार आज थाना सिडकुल पुलिस ने तमाम गरीब लोग जो सड़क के किनारे दुकान लगा कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं,, उनके लिए एक फरमान जारी किया कि वे कल से सड़क की सीमा से बाहर दुकानें नहीं लगाएंगे,, और यदि ऐसा हुआ तो फिर चालान के लिए तैयार रहें,, इस बात पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिव सेना के प्रदेश सचिव महावीर गुसाई ने कहा कि यह कार्य निंदनीय है और गरीब लोगों के साथ अन्याय को दर्शाता है,, शिव सेना हर गरीब लोगों के साथ कंधा कंधा मिलाकर खड़ी हुई है,,,
आपको बता दें कि इस संबंध में भारत के प्रधान मंत्री मोदी जी द्वारा रेहड़ी पटरी वालों को अपना करीबी बताया गया है,, उनके लिए तमाम सब्सिडी वाले लोन भी माननीय प्रधान मंत्री जी द्वारा तमाम योजनाओं के जरिए प्रदान किए जा रहे हैं,, साथ ही इस संबंध में हाई कोर्ट नैनिताल के अधिवक्ता पंकज शर्मा से दूरभाष पर बात होने पर उन्होने स्पष्ट रूप से कहा कि रेहड़ी पटरी वाले यदि सड़क की परिधि को छोड़ कर अपनी दुकानें लगा रहें हैं तो इस तरह से कोइ भी अधिकार पुलिस को नहीं बनता क्यों कि वह भूमि ग्राम पंचायत की है जिसकी जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारी, एस डी एम हरिद्वार,जिलाधिकारी हरिद्वार की बनती है,, यदि उपरोक्त अधिकारियों द्वारा कोई भी लिखित में आदेश जारी नहीं किया गया है तो उन्हें अपने परिवार का भरण पोषण करने से रोकना कानूनी तौर पर अवैध है,,, श्री शर्मा ने कहा कि इस संबंध में तुरन्त गरीब लोगों को जिलाधिकारी हरिद्वार को लिखित शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराना चाहिए,,
इलाहाबाद, व नैनिताल हाईकोर्ट के अधिवक्ता पर्वत सिंह कुशवाहा ने कहा कि सड़क के किनारे अस्थाई दुकान लगाना नाजायज नहीं है इसकी शिकायत जिला प्रशासन से करना चाहिए,,
वहीं रानीपुर विधान सभा के विधायक आदेश चौहान ने कहा कि हम क्षेत्र की जनता के साथ सदैव रहे हैं और रहेंगे,, किसी के साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होने देंगे,,
फिर सिडकुल पुलिस आखिर क्यों इन गरीबों पर नाराज है इसके पीछे क्या राज है,, सूत्रों के द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है,,
अभिव्यक्ति की आजादी भारतीय संविधान की गरिमा है इसे बनाए रखने में आप मदद
करें। सिर्फ़ आत्म मंथन करें कि जो प्रकाशित हो रहा है वह सत्य है या नहीं,, खुन्नस वश की कई कोई भी प्रतिक्रिया भारतीय कानून की द्रष्टि में नाजायज साबित होंगी।
समाचारों के लिए सम्पर्क करें,,9897145867
Comments
Post a Comment