नवोदय नगर में हो रहे निरंतर अवैद्य खनन पर ज़िला प्रशासन क्यों है मौन,,,,? देवेन्द्र प्रजापति राज्य प्रमुख शिव सेना।

 


स.संपादक शिवाकांत पाठक ( प्रदेश मीडिया प्रभारी )


( सईया है कोतवाल तो अब डर काहे का )




रिपोर्ट महावीर गुसाईं ,,,एक भेंट के दौरान शिव सेना के राज्य प्रमुख शिव सेना श्री देवेन्द्र प्रजापति ने कहा कि थाना सिडकुल क्षेत्र नवोदय नगर में 24 घण्टे हो रहे अवैध खनन पर ज़िला प्रशासन हरिद्वार,, एवम् सम्बन्धित विभाग तो मौन है ही साथ साथ कप्तान प्रमेन्द्र डोवाल द्वारा अवैध खनन पर कार्यवाही किए जाने के शख्त निर्देशो को भी अनदेखा करने का प्रयास एक चिंता का विषय होने के साथ साथ सोचनीय पहलू है,,,l लखन सिंह ज़िला अध्यक्ष  शिव सेना ने कहा कि दिन दहाड़े एवम् रात्रि में नवोदय नगर में होने वाला अवैध खनन यह  संकेत देता है कि कानून के नाम पर खनन माफिया भय मुक्त समाज के दायरे में आ गए हैं,,, उन्होने कहा कि यह चर्चा जोरों पर है कि खनन माफियाओं द्वारा दबी जुबान से कहा जा रहा है कि हमारी तो इंट्री है दस मार्च तक की अब हमारा कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता,, वहीं दूसरी ओर खनन माफिया की शिकायत पर पत्रकारों के खिलाफ लिखे मुकदमे के कारण चौथे स्तम्भ में भी भय का माहौल बना हुआ देखा जा रहा है,, जिससे कि वर्तमान सरकार के भय मुक्त समाज का सपना केवल एक दिखावा साबित हो रहा है,, लखन सिंह ने कहा कि ज़िला मुख्यालय से सिर्फ़ एक किलो मीटर दूर स्टेट नदी और नवोदय नगर रॉ नदी में बेखौफ खनन एस एस पी महोदय हरिद्वार के द्वारा दिए गए अवैध खनन को रोकने हेतु निर्देशों पर अमल ना होना जनता में चर्चा का केंद्र बिंदु साबित हो रहा है,,,


ज़िला अध्यक्ष लखन सिंह ने कहा कि लोक तंत्र की मर्यादा कायम रखने हेतु चौथे स्तम्भ पर हावी होना या उनकी अभिव्यक्ति की आजादी को कुचलने का कुचक्र रचना भारतीय संविधान की मर्यादा के विरूद्ध है,,समाचारों से खुन्नस वश यदि किसी भी तरह की प्रतिक्रिया प्रशासन द्वारा की जाती है वह निंदा के लायक है,, उन्होने कहा कि अवैध खनन राजस्व की चोरी है और राजस्व चोरी एक अपराध है जिस पर अंकुश लगाया जाना चाहिए। वहीं दूसरी ओर देवेंद्र प्रजापति ने न्याय मूर्ति ज़िला जज से भी समाचार के माध्यम से मांग की है कि चौथे स्तम्भ पर हावी होने वाले जिम्मेदार लोगों पर संवैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि लोक तंत्र को मजबूती मिल सके।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!