प्रकृति का तांडव देख फफक कर रो पड़ा धरती पुत्र किसान ऐसा ना करो भगवान।। हरिद्वार।
प्रकृति का तांडव देख फफक कर रो पड़ा धरती पुत्र किसान ऐसा ना करो भगवान।। हरिद्वार।
स.संपादक शिवाकांत पाठक।
बे मौसम बरसात से फसल में हुए भारी नुकसान पर किसानों के चेहरों पर हवाइयां उड़ते देखी गई फूट-फूट कर रो पड़ा हरिद्वार जनपद का किसान,,
रिपोर्ट मोहसिन अली,,,भगवानपुर तहसील के डाडा जलालपुर गांव , सिकरोड़ा, अकबरपुर कालशो बहबलपुर, मानकमाजरा, डाडा पट्टी, हसनपुर, खेड़ीशिखोपुर आदि क्षेत्र में भारी वर्षा होने से किसानों के चेहरों पर हवाइयां उड़ते देखी गई साथ ही गेहूं की फसले पूरी तरह बर्बाद देखकर किसान फूट-फूट कर रो पड़ा
कहीं अधिक वर्षा तो कहीं ओलावृष्ट की मार झेलता हुआ किसान वर्षों से प्राकृतिक आपदाओं की मार झेल रहा है लेकिन आखिर वह अपनी मुसीबत बताए तो किसे बताएं सरकारों द्वारा दिए जाने वाला मुआवजा ऊंट के मुंह में जीरा साबित होता है 1 साल तक जी तोड़ मेहनत करने वाला किसान जब अपने आंखों के सामने फसल की तबाही और बर्बादी देखता है उसके दिल पर क्या गुजरती होगी क्या कभी आपने विचार किया है वहीं दूसरी और तमाम राजनीतिक पार्टिया अपनी अपनी रोटियां शेक कर किसानों को तरह-तरह के वादे कर गुमरहा करती हैं किसानो की फसल का अगर नुकसान 5 लाख का हुआ है तो उन्हें 5000 का चेक पकड़ कर किसानों का मजाक उड़ाया जाता है
किसानों के मसीहा कहे जाने वाले उमेश शर्मा विधायक ने कहा कि सरकार शीघ्र ही किसानों के दुख दर्द को समझते हुए उन्हें समुचित मुआवजा दे क्योंकि किसान अन्नदाता होने के साथ-साथ हमारे देश के जनता का पेट भरने का काम करता है
वही डांडा जलालपुर के किसानों में मुख्य रूप से गांव डाडा जलालपुर के समाज सेवी मोहसीन मिस्त्री, अमजद अली, डॉक्टर अजमोइन अली, मोइन अली , सत्तार अहमद, रहीश ठेकेदार,मुंशी इशरार अहमद,ग्राम प्रधान डाडा जलालपुर सहनवाज मलिक ने सरकार से शीघ्र समुचित मुआवाजे की मांग की है।
समाचारों एवम् विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें व्हाट्स ऐप नंबर,,9897145867
Comments
Post a Comment