देवभूमि जूस बार का नवोदय नगर में हुआ शुभारम्भ। नवोदय नगर हरिद्वार।
देवभूमि जूस बार का नवोदय नगर में हुआ शुभारम्भ। नवोदय नगर हरिद्वार।
संपादक शिवाकांत पाठक।
गर्मियों से राहत देने के लिए नवोदय नगर मुंजाल स्कूल के पास राम मंदिर रोड पर देवभूमि जूस बार का आज शुभारंभ समारोह संपन्न हुआ,, जूस बार का शुभारंभ करते हुए संतराज सिंह रावत ने कहा कि भीषण गर्मियों में खून में पानी की कमी की पूर्ति सिर्फ फलों का रस ही कर सकता है साथ ही इस जूस बार का शुभारंभ सिर्फ व्यापार के उद्देश्य से ही नहीं बल्कि मानव समाज के स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए जनकल्याण की भावना से किया गया है ,, उपरोक्त प्रतिष्ठान के शुभारंभ में वेद मंत्रों के साथ हवन पूजन के साथ मिष्ठान वितरण किया गया,, नवोदय नगर के सैकड़ों लोगों ने आज उपस्थित होकर जूस बार के शुभांरभ होने पर खुशी जाहिर की,,, शिव सेना के प्रदेश सचिव महावीर गुसाई ने उपरोक्त जूस बार का उद्घाटन किया,,,
समाचारों एवम् विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें,,,
9897145867,,
महावीर गुसाईं जिला ब्यूरो चीफ हरिद्वार 📞7409802461
Comments
Post a Comment