एस एस पी एवम डी एम हरिद्वार पर भी चढ़ा होली का रंग,, मारा ठुमका जवानों के संग,,,,,। हरिद्वार।
संपादक शिवाकांत पाठक।
( आई पी एस प्रमेंद्र डोभाल एवम धीराज सिंह गबरियाल ने रचा प्रेम का अदभुत इतिहास )
आंतरिक प्रेम सभी मर्यादाओं को एक पल में तोड़ देता है,, प्रेम ऐसी शक्ति समाहित होती है कि वह ऊंच नीच, बड़ा छोटा आदि सभी बंधनों को तोड़ कर स्वयं को सभी में देखता है,, श्री कृष्ण ग्वाल बालाओं के साथ रास रचाते समय अपना प्रभुत्व भूल जाते हैं सभी में स्वयं को समाहित कर देते हैं,, आपने ब्रज की होली शायद देखी या सुनी हो तो यह सत्य भी आप जानतें होंगे,,
एसएसपी आवास एवं उसके बाद डीएम आवास तत्पश्चात पुलिस लाइन में जवानों के साथ डीएम श्री धीराज सिंह गर्ब्याल एवं एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल व पुलिस एवं प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया होली का त्यौहार ,, अपने अधीनस्थ लोगों को यह कतई महशूश ना होने देना कि वे एक आला अधिकारी हैं यह एक ऐतिहासिक महत्व पूर्ण प्रेम का अनूंठा उदाहरण है,,
ये उदाहरण ज्यादातर भारतीय ग्रंथों में वर्णित हैं जैसे कि रावण की मृत्यु के पश्चात राम वानर दल का आभार प्रकट करने हेतु इस तरह से सभी से मिले कि सभी को एक साथ एक ही समय में अपने गले से लगा लिया,, अद्भुत प्रेम से भरे पड़े हैं भारतीय ग्रंथ जिनका उदाहरण आज हरिद्वार धरम नगरी में देखने को मिला,, जो कि
इतिहास में अविस्मरणीय रहेगा,,
समाचारों हेतु एक बार अवश्य सम्पर्क करें व्हाट्स एप नंबर,,,📲9897145867 वी एस इंडिया न्यूज चैनल दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त परिवार 🙏🙏🙏🙏🙏🙏
विज्ञापन
Comments
Post a Comment