बज उठे ढोल नगाड़े लोग देखने आए नजारे,, पुलिस ने चस्पा किया नोटिस।थाना सिडकुल हरिद्वार।

 

संपादक शिवाकांत पाठक।


( माननीय न्यायालय से जारी वारंटो की लगातार अवहेलना के बाद धारा 82 CRPC के नोटिस किए गए चश्पा )


रिपोर्ट अजीत सिंह,,,,माननीय न्यायालय से लगातार जारी हो रहे वारंटो की लगातार अवहेलना कर घर से लगातार फरार चल रहे आरोपितों को न्यायालय में पेश होने के लिए दिनांक 03/03/2024 को जारी 82 सीआरपीसी के नोटिस थाना सिड़कुल पुलिस द्वारा सम्बन्धित आरोपितों के घर में चस्पा कर मुनादी कराई गई। आरोपितों का विवरण इस प्रकार है ,शहजाद पुत्र हनीफ निवासी हजाराग्रांट थाना सिडकुल हरिद्वार,नसीम पुत्र फुरकान निवासी उपरोक्त, राशिद पुत्र रियासत निवासी उपरोक्त,,.मुरसलीन पुत्र सविल निवासी उपरोक्त,,अकबर पुत्र निन्हा निवासी उपरोक्त,, शौकीन पुत्र नसीम निवासी उपरोक्त




Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!