आखिर कौन निगल रहा है ग्राम समाज और बंजर जमीनें ,,,?



 स.संपादक शिवाकांत पाठक।

आखिर कौन खा रहा है बंजर व दरड़ भूमि को गाजर मूली की तरह. जी हाँ आप को हैरानी होंगी की पूर्व में खाली पड़ी बंजर व दरड़ भूमि आज कैसे कालोनियों में तबदील हो रही है. आख़िर किसके आदेशों से राजस्व को करोडो रूपए की हानी पहुंचाई जा रही है. 

वही सूत्र बताते है की ग्राम वासी जब खाली पड़ी भूमि पर कालोनियां बनती देख़ शिकायत करते है तो उनको कुछ अधिकारियों के द्वारा वो जाँच करके दिखाते है जिसके बारे में शिकायत कर्ताओ को ABCD भी मालुम नहीं होती जिसके चलते फिर कभी कोई ग्राम वासी शिकायत करने की नहीं सोचते. जिसका फायदा उठाकर लगातार बंजर जमीनों में धड़ाधड़ कालोनियां काटी जा रही है. 



ऐसा ही मामला हरिद्वार धर्म नगरी रोशनाबाद सलेमपुर प्रथम का है जहाँ सूर्ये नगर के नाम से मशहूर कालोनी इस वक्त चर्चाओं में बनी हुई है क्यू की सूर्ये नगर कालोनी जहां काटी गयी है वहां सबसे अधिक बंजर व दरड़ भूमि हुआ करती थी जो आज कालोनी में तबदील हो गयी है।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!