Posts

चकबंदी के रवि बाबू ने दिखाया कमाल रिश्वत के तौर पर लिए साठ हजार रुपए। हरिद्वार।

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक। रिपोर्ट विकास पाल,,,रोशनाबाद के एक व्यक्ति ने चकबंदी बाबू रवि कुमार जो कि पहले रुढ़की में तैनात थे मौजूदा समय पर लक्सर में हैं,,, एक रिपोर्ट लगवाने के नाम पर साठ हजार रुपए लेने के वावजूद रिपोर्ट नहीं लगवाई,, साथ ही पैसे भी क़रीब 6 माह से वापस नहीं किए,,, हालांकि पैसे कानून गो की रिपोर्ट लगवाने हेतु लिए गए थे,,, लेकिन 6 माह से आज कल करते हुए तारीख पर तारीख दिए जाने पर भुक्तभोगी ने श्रीमान जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेंद्र सिंह से जांच कर कार्यवाही की मांग की है,,।

दिवाली के उपलक्ष में बंपर स्कीम आपका अपना घर। हरिद्वार

Image
   संपर्क करें,,,,, *”PAARISHIL”* Enjoy this Diwali with *PAARISHIL* limited plot available , Book before offer ends, 🏍️ + gold 🪙 = *DIWALI OFFER*

स्वास्थ्य विभाग की लेडी सिंघम से थर थर कांपते हैं कौन लोग,,?? हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( शीघ्र ही नवोदय नगर को भी लिया जायेगा संज्ञान ) रुड़की में नकली और प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री की शिकायतों के बाद ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती के नेतृत्व में छापेमारी का सिलसिला जारी है। बुधवार को रामपुर चुंगी स्थित किंग मेडिकल स्टोर पर हुई छापेमारी में कुछ दवाइयों के सैंपल लिए गए, जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा। दरअसल बीते दिन, साफ-सफाई और अन्य अनियमितताओं के कारण स्टोर पर ताला लगाया गया था।  ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया रामपुर चुंगी स्थित किंग मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण किया गया, जहां कुछ दवाइयों के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए सील कर दिया गया। उन्होंने बताया बीते दिन रुड़की के कई मेडिकल स्टोरों पर औचक छापेमारी की थी। उस दौरान किंग मेडिकल स्टोर के स्वामी की अनुपस्थिति और सफाई व्यवस्था की खामियों के चलते स्टोर को सील कर दिया गया था। बुधवार को मेडिकल स्वामी की मौजूदगी में स्टोर का ताला खोला गया और दवाइयों की बारीकी से जांच की गई। ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया कि नकली या प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री की शिकायतें गंभीर हैं, और इस प्र...

डी एम हरिद्वार के निर्देश भी ताक में रखकर अवैध खनन जारी,,,। नवोदय नगर हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। रिपोर्ट  महावीर गुसाईं,,,,, वैसे तो हरिद्वार धरम नगरी के नाम से विख्यात है लेकिन वर्तमान समय पर नशा एवम अवैध खनन के लिए पूरी तरह मशहूर हो चुकी है,, चप्पे चप्पे पर होने वाले अवैध खनन पर सम्बन्धित विभाग के साथ साथ सभी जिम्मेदारों का मौन जनता में इस समय जोरो पर चर्चा का विषय बना हुआ है,, शिव सेना ने प्रदेश प्रमुख का कहना है कि हरिद्वार में होने वाले खनन के लिए सभी जिम्नेदार अधिकारियों की मूक सहमति को झुठलाया नहीं जा सकता,, साथ ही स्टेट नदी एवम नवोदय नगर रॉ नदी में अनवरत जारी अवैध खनन राज्स्व की क्षति का उदाहरण है,, इस संबंध में शीघ्र ही शिव सेना राष्ट्र हित में सटीक निर्णय लेते हुए आंदोलन की रणनीति तैयार करेगी,, ताकि विभागीय अधिकारियों के असली चेहरे जनता के सामने आ सकें,, वहीं नवोदय नगर के समाज सेवियों का कहना है कि अवैध खनन के कारण एक बच्चे की मौत होने पर भी प्रशासन का मौन हम सभी के एक चेतावनी है साथ ही सबक भी,, जिसके लिए शीघ्र रणनीति बनाई जाएगी,,। अब देखना यह है कि क्या जिला प्रशासन या सम्बन्धित विभाग इस अवैध खनन को रोकने में अहम भूमिका निभाता है या खन...

मानवीयता फिर हुइ शर्मशार,, भाई ने भाई का काट दिया गला। जनपद हरिद्वार क्राईम।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। रिपोर्ट संदीप पाठक,,,मामला झबरेड़ा क्षेत्र का है जहाँ ग्राम सुसाडी खुर्द में बोरिंग लगाने को लेकर हुए विवाद में सगे भाई द्वारा अपने भाई की धार-धार हथियार से हत्या कर दी गई, मामले की जानकारी ज़ब पुलिस कों लगी तो पुलिस को मौक़े पर ही युवक की लाश मिली जो खून मे सनी थी जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने अपने उच्चाधिकारियों को जानकारी देने के साथ ही शव को पंचायतनामा करने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया, बता दें की कुलदीप द्वारा एक भाई अंकित की हत्या करने के संबंध मे दूसरे सगे भाई बाबूराम के खिलाफ थाने मे मामला दर्ज कराया गया घटना के संबंध में प्रारंभिक तौर पर जाँच करने पर यह जानकारी मिली कि मृतक अंकित का उसके भाई बाबूराम के मध्य खेत में बोरिंग लगाने को लेकर कहासुनी हो गयी थी, जिस पर बाबूराम द्वारा गंडासे से अपने सगे छोटे भाई अंकित की हत्या कर दी गई और मौके से फरार हो गया। प्रकरण में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर आरोपी की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित की गई टीम ने लगातार संभावित स्थलों पर ताबड़तोड़ दबिशें देकर हत्या के आरोपी बाबूराम को देवबंद रोड से दबोचने...

पर्वतीय बंधु समाज की ओर से नवोदय नगर में श्री राम की लीला का मंचन देख दंग रह गए लोग,,,। हरिद्वार।

Image
स.संपादक शिवाकांत पाठक।  नवोदय नगर में पर्वतीय बंधु समाज की ओर से श्रेष्ठ कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया गया, जिसमे कि मुख्य अतिथि के रुप में राजवीर सिंह चौहान, वी एस इंडिया न्यूज के स.संपादक  शिवाकांत पाठक, एवम अन्य लोगों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया,, रावण की भूमिका ने जनता का ध्यान आकृष्ट किया,, चेयर मैन प्रतिनिधि दीपक नौटियाल जी ने पूरी तरह से कर्मठता दिखाई,, समाचार संपादक शिवाकांत पाठक ने कहा कि पर्वतीय बंधु समाज द्वारा भारतीय संस्कृति सभ्यता को जीवंत बनाए रखने हेतु उठाया गया यह कदम वास्तव में सराहनीय है,, मर्यादा पुरुषोत्तम राम  चरित्र चित्रण युवा पीढ़ी का मार्ग दर्शन करेगी, शुरू पाठक ने कहा कि पर्वतीय बंधु समाज द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य भारत की एकता एवम अखंडता संप्रभुता के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुए हैं,,, समाज के अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया समाचारों के लिए सम्पर्क करें,,9897145867

दशहरा : मानव जीवन के लिए सर्वांगीण विकास का वास्तविक स्वरूप। स.संपादक शिवाकांत पाठक।

Image
       ( वी एस इंडिया न्यूज चैनल दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उत्तराखंड सरकार द्वारा विज्ञापन हेतु अधिकृत परिवार की ओर से समस्त देशवासियों को विजय दशमी पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं,,, )    दशहरा की महिमा जीवन के सभी पहलुओं के विकास, सर्वांगीण विकास की तरफ इशारा करती है | दशहरे के बाद पर्वो का झुंड आयेगा लेकिन चेतन इंसान के सर्वांगीण विकास का श्रीगणेश करता है दशहरा|       दशहरा : दश पापों को हरने वाला,   दश शक्तियों को विकसित करने वाला,  दशों दिशाओं में मंगल करने वाला 'और'  दश प्रकार की जीत देने वाला पर्व है।   इसलिए इसे ‘विजयादशमी’ भी कहते है|          दशहरा अधर्म पर धर्म की विजय, असत्य पर सत्य की विजय, दुराचार पर सदाचार की विजय, बहिर्मुखता पर अंतर्मुखता की विजय, अन्याय पर न्याय की विजय, तमोगुण पर सत्वगुण की विजय, दुष्कर्म पर सत्कर्म की विजय, दुराचारीभोग पर आनंदयोग की विजय, आसुरी तत्वों पर दैवी तत्वों की विजय, जीवत्व पर शिवत्व की और प...