Posts

उत्तराखंड के सबसे बड़े वार्ड नंबर 13 में वर्षो से विद्युत संकट कौन है जिम्मेदार,,?

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक,,! यह सच है कि नवोदय नगर टिहरी विस्थापित वार्ड नंबर तेरह ने वर्तमान सरकार के द्वारा चयनित प्रत्यासियो की हार जीत का निर्णय किया है वह चाहें लोक सभा, हो या विधान सभा या फिर नगर निकाय,, लेकिन वार्ड नंबर 13 ही विजय का उद्घोषक सिद्ध हुआ है परन्तु फिर भी विद्युत संकट या जल निकासी का समुचित समाधान आज भी नहीं हो सका,, यहाँ बिना सूचना दिए कब लाइट गुम हो जाये कुछ कहा नहीं जा सकता,, यह बात और है कि यहाँ पोलो पर तारों कि दूरस्ती चलती रहती है,, लेकिन जनता किस बात कि सजा भोग रही है यह स्पष्ट नहीं सकता,, समाचारो एवम विज्ञापन हेतु संपर्क करें,,, 📞 9897145867

जानलेवा है चाइनीज़ मांझा, सतर्क रहे, स्थानीय पुलिस को तुरंत सूचना दें!हरिद्वार!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक!  _आज बसंत पंचमी है, बड़े पैमाने पर लोग अपना शौक पूरा करने की खातिर पतंगे उड़ाएंगे। मगर इस शौक को पूरा करने के लिए हमे इस बात का ख्याल रखना होगा, कि हमारा शौक किसी की जिंदगी पर भारी ना पड़े। क्योंकि देखने में आ रहा है कि हर रोज चाइनीज़ मांझा ना जाने कितने मासूम लोगों की जिंदगी पर मौत का झपट्टा मार रहा है_  _चाइनीज़ मांझे के इस्तेमाल के खिलाफ पुलिस प्रशासन, गली मौहल्लों में संचालित स्कूल, उनके बच्चे व अभिभावक तथा स्टाफ और मीडिया कर्मी लगातार मुहिम छेड़े हुये हैं। इसलिए हम सबकी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम चाइनीज़ मांझे का इस्तेमाल हरगिज़ ना करें और जो दुकानदार चाइनीज़ मांझा बेच रहा है तथा जो लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके विरुद्ध आप और हम तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दें, ताकि इस पर रोक लगाई जा सके_और कड़ी कार्यवाही की जा सके,,  सैकड़ो लोगों ने पतंग के शौकीन लोगों से आह्वान किया कि वो किसी भी कीमत पर चाईनीज़ मांझे का प्रयोग करके किसी की भी जिंदगी के साथ खिलवाड़ ना करें    यह चाईनीज़ मांझा ना सिर्फ इन्सानों को बल्कि जानवरों और परिं...

शिवाकांत पाठक बने पत्रकार योग कल्याण समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष! हरिद्वार उत्तराखंड!

Image
  पत्रकार योग कल्याण समिति राजिस्टर्ड के संरक्षक मण्डल ने कल रात्रि घोषणा करते हुये स्पष्ट किया कि हरिद्वार उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार शिवाकांत पाठक को पत्रकार योग कल्याण समित का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया जाता है साथ ही आशा की जाती है की श्री पाठक संगठन हित में अपने उत्तदायित्वों का भली भाति निर्वहन करेंगे,, घोषणा के पश्चात् संगठन में खुशी की लहर देखने को मिली,, साथ ही पत्रकार बंधुओ द्वारा बधाई देने का ताँता लगा रहा!

उगते सूरज को तो सभी नमस्कार करते हैँ परन्तु अस्त होने पर नमन क्यों नहीं,,?

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक! एक फ़िल्मी भजन सुना होगा आपने,, सुख के सब साथी दुख में न कोय,,,जीवन में ज्यादातर समय कष्ट में व्यतीत होता हैँ और कष्ट में अपने भी साथ छोड़ जाते हैँ,, लेकिन जो व्यक्ति कष्टों में आपके साथ सदैव रहा हो उसे कभी भूल कर मत भूलना,, क्यों कि ऐसा करने पर एक समय कष्ट में आप अकेले ही दिखेंगे,, आपने देखा होगा चुनाव में विजयी प्रत्यासी के साथ भारी भीड़ दिखती है परंतु उस जीत के लिये वह कई वर्षो तक संघर्ष करता हैँ उस संघर्ष में वह भीड़ साथ नहीं होती,, साथ होते हैँ चंद लोग जो उसके निस्वार्थ कार्यों के कायल होते हैँ,, और वही कार्य उसकी जीत का कारण बनते हैँ,, खुशियों में तमाम लोग आपके पास बिना बुलाये आ जाते हैँ,, और दुख में,,? दुख मानव जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है जिसमें अपनों की परख होती,, राम को वनवास हुआ तो वन जाने के लिये माँ सीता,, भैया लक्ष्मण ही क्यों तैयार हुये सारा परिवार क्यों नहीं,, क्यों की माँ जानकी बिना राम के जीवित नहीं रह सकती थीं और यही हाल लक्ष्मण का था,, कितना अटूट प्रेम था महलों को छोड़ जंगल के लिये चल दिए साथ निभाने के लिये,, जबकि वनवास तो सिर्फ राम ...

कप्तान की सूझबूझ से महापंचायत रद्द,,पुलिस पर पथराव के जबाब में बजाई लाठियाँ,, मची महा भगदड़!हरिद्वार।

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक! ( कानून व्यवस्था में बाधक बनने वाले बख्से नहीं जायेगे ) हरिद्वार के लक्सर में शुक्रवार को दिनभर तनावपूर्ण माहौल रहा। जगह जगह लोगों की भीड़ पुलिस से उलझती दिखाई दी और केवी इंटर कॉलेज मैदान जाने की जिद पर अड़ी रही। मगर पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर महापंचायत नहीं हो पाई। आलम ये रहा कि पुलिस को लाठी चार्ज तक करना पड़ा और गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर ही पथराव कर डाला। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस पर पथराव करने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई करने की चेतावनी दी है। बता दे कि खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच चुनावी जंग चली आ रही है। पहले चैंपियन ने उमेश कुमार को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी। जिसके जवाब में विधायक उमेश कुमार ने लंढौरा रंग महल जाकर चैंपियन को ललकारा था। इसके बाद चैंपियन अपने समर्थकों के साथ उमेश कुमार के रुड़की कार्यालय पर जा पहुंचे और वहां मारपीट तथा अंधाधुंध फायर झोंक दिए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमे दर्ज किया। मु...

दिल को झझकोर देने वाली सत्य घटना, पश्चताप के आंशू!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक!         31 दिसंबर की रात मोहन अपनी पत्नी अर्पणा संग एक दोस्त के यहां हुई नये साल की पार्टी से लौट रहा था बाहर बड़ी ठंड थी। दोनों पति पत्नी कार से वापस घर की और जा रहे थे तभी सड़क किनारे पेड़ के नीचे पतली पुरानी फटी चिथड़ी चादर में लिपटे एक बूढ़े भिखारी को देख मोहन का दिल द्रवित हो गया. उसने गाडी़ रोकी । पत्नी अर्पणा ने मोहन को हैरानी से देखते हुए कहा क्या हुआ । गाडी़ क्यों रोकी आपने । वह बूढ़ा ठंड से कांप रहा है। अर्पणा  इसलिए गाडी़ रोकी . तो -? मोहन बोला अरे यार .. गाडी़ में जो कंबल पड़ा है ना उसे दे देते हैं.. क्या - वो कंबल - मोहनजी इतना मंहगा कंबल आप इस को देंगे। अरे वह उसे ओढेगा नहीं बल्की उसे बेच देगा ये ऐसे ही होते है. मोहन मुस्कुरा कर गाडी से उतरा और कंबल डिग्गी से निकालकर उस बुजुर्ग को दे दिया । अर्पणा ने गुस्से में मुंह बना लिया। अगले दिन नववर्ष के पहले दिन यानि 01 जनवरी को भी बड़े गजब की ठंड थी... आज भी मोहन और अर्पणा एक फंग्शन से लौट रहे थे  तो अर्पणा ने कहा.. चलिए मोहन जी एकबार देखे. उस रात वाले बूढ़े का क्या हाल है....

धामी जी की अपराध पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत , फायरिंग चैंपियन को हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार,!हरिद्वार!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक! ( कोर्ट में किया गया पेश ,, 14 दिन के लिये भेजा जेल ) ( माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीरो टॉलरेंस नीति पर ठोस कार्रवाई करती हरिद्वार पुलिस ) ( पूर्व व वर्तमान विधायक के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज ) ( आपसी विवाद में एक दूसरे के आवास जाकर गाली गलौच व फायरिंग का वीडियो हुआ था वायरल ) ( एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल का साफ शब्दों में स्पष्ट संदेश, "गुंडई किसी सूरत में बर्दाश्त नही" ) ( सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी होंगे वापस, कार्यवाही प्रचलित एवं हथियारों के लाइसेंस भी रद्द किए जाने की प्रक्रिया शुरु ) ( प्रकरण से जुड़े सभी लोगों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही ) कप्तान प्रमेन्द्र डोभाल के शख्त तेवर,,,पूर्व व मौजूदा विधायकों को हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार,!हरिद्वार! स संपादक शिवाकांत पाठक! ( कोर्ट में किया गया पेश ,, 14 दिन के लिये भेजा जेल ) विधानसभा खानपुर के मौजूदा विधायक उमेश शर्मा व पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह के बीच हुए आपसी विवाद एवं फायरिंग प्रकरण में माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी की जीरो टॉलरेंस नीति के ...