उत्तराखंड के सबसे बड़े वार्ड नंबर 13 में वर्षो से विद्युत संकट कौन है जिम्मेदार,,?

स संपादक शिवाकांत पाठक,,! यह सच है कि नवोदय नगर टिहरी विस्थापित वार्ड नंबर तेरह ने वर्तमान सरकार के द्वारा चयनित प्रत्यासियो की हार जीत का निर्णय किया है वह चाहें लोक सभा, हो या विधान सभा या फिर नगर निकाय,, लेकिन वार्ड नंबर 13 ही विजय का उद्घोषक सिद्ध हुआ है परन्तु फिर भी विद्युत संकट या जल निकासी का समुचित समाधान आज भी नहीं हो सका,, यहाँ बिना सूचना दिए कब लाइट गुम हो जाये कुछ कहा नहीं जा सकता,, यह बात और है कि यहाँ पोलो पर तारों कि दूरस्ती चलती रहती है,, लेकिन जनता किस बात कि सजा भोग रही है यह स्पष्ट नहीं सकता,, समाचारो एवम विज्ञापन हेतु संपर्क करें,,, 📞 9897145867