शिवाकांत पाठक बने पत्रकार योग कल्याण समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष! हरिद्वार उत्तराखंड!
पत्रकार योग कल्याण समिति राजिस्टर्ड के संरक्षक मण्डल ने कल रात्रि घोषणा करते हुये स्पष्ट किया कि हरिद्वार उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार शिवाकांत पाठक को पत्रकार योग कल्याण समित का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया जाता है साथ ही आशा की जाती है की श्री पाठक संगठन हित में अपने उत्तदायित्वों का भली भाति निर्वहन करेंगे,, घोषणा के पश्चात् संगठन में खुशी की लहर देखने को मिली,, साथ ही पत्रकार बंधुओ द्वारा बधाई देने का ताँता लगा रहा!
Comments
Post a Comment