कर्ण और अर्जुन दो हंसो का जोड़ा क्या देखा है आपने,,,?

 


स संपादक शिवाकांत पाठक,,,


कहते हैँ जोड़िया आसमानो में बनती हैँ,, ईश्वर ही रचता है जीवन का हर पल, दोस्त, दुश्मन, परिवार, और प्रत्येक घटना चक्र,, बस इसी तरह से उत्तराखंड के सबसे बड़े वार्ड नवोदय नगर में एक जोड़ी जो वर्षो से अटूट सम्बन्धो के लिए जानी जाती है,, वह जोड़ी है दीपक नौटियाल और महावीर गुसांईं जी,, एक राम तो दूजा लखन,, राम शांत तो लखन लाल मिर्च,,महावीर तो वैसे भी हनुमान जी स्वयं हैँ,, उनके क्रोध को कौन शांत कर सकता है,, क्यों की शंकर स्वयं केसरी नंदन,, राम  और सुग्रीव ने तो माँ जानकी का पता लगाने हेतु हनुमान को भेजा था, लेकिन हनुमान ने तो सारी लंका को जला कर राख़ कर दिया,, रावण के पुत्र अक्षय कुमार को मार डाला,, माँ सीता से कहा भी हनुमान ने कि प्रभु की आज्ञा नहीं है वरना अभी आपको ले जाता,, मित्रता निभाने के लिए वीर हनुमान का चरित्र एक बार जरूर पढ़िए,, साथ ही इस जोड़ी को भी याद रखिये जिसने इस घोर कलियुग में भी  मित्रता पर आंच नहीं दी,,

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!