बड़ा सवाल,,आखिर कब थमेगा नवोदय नगर में चोरियों का सिलसिला,,?

 


स संपादक शिवाकांत पाठक,,


रिपोर्ट महावीर गुसांईं,,,




नवोदय नगर वैसे तो उत्तराखंड राज्य का सबसे बड़ा वार्ड होने के लिए मशहूर है,, साथ ही यहाँ पर दिनों दिन समभ्रान्त लोंगो की रिहायस के कारण शिवालिक नगर से कम भी नहीं कहा जा सकता,, लगातार बढ़ती आबादी यहाँ की सभ्यता एवम शांति का प्रमाण है,, लेकिन जहाँ भी शांति प्रिय लोग ज्यादा होते हैँ अशांति का खतरा भी वहीं मंडराता है,, अभी हाल ही में अभिषेक कुमार जिनका निज निवास राम मंदिर के पास है वे सपरिवार नेपाल में अपने नजदीकी रिस्तेदारो के यहाँ शादी में गए हुए थे,,इसी मौके का फायदा उठाते हुए चोरों ने उनके घर पर धावा बोल दिया,, परिजनों के अनुसार घटना 12/13 की रात्रि की है, किचिन की खिड़की से चोर ने अंदर जाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया,, सी सी टी वी कैमरे में झलकतीं तस्वीरे सब कुछ बयां कर रहीं हैँ,, जिसकी लिखित शिकायत थाना सिडकुल को दी गई,,मौके पर आज पुन :पुलिस ने पहुंच कर निरीक्षण किया एवम घटना की विस्तृत जानकारी ली,, इससे पूर्व भी लिखित शिकायत के उपरांत पुलिस ने पहुँच कर आवश्यक जानकारी जुटाई,, वैसे पुलिस तत्परता से अपने सूत्रो के मुताविक चोरो की तलाश में जुटी है,,घटना स्थल पर सभासद दीपक नौटियाल, एवम पार्वतीय बंधु समाज के पूर्व अध्यक्ष महावीर गुसाई ने पहुंच कर भुक्त भोगी अभिषेक कुमार को अस्वासान दिया कि उन्हें न्याय मिलेगा,,,अब बात करते हैं  पूर्व में हुई चोरी की घटनाओ की,, तो वालिया हार्ड वेयर से कार,, पुरानी पीठ ग्राउंड के पास स्थित दुकान से महिला की जंजीर जो दिन दहाड़े छीनी गई थी,, मैंन गेट के पास रखा सिलेंडर, साईकिल, राम सुन्दर यादव की दुकान से तमाम किराने के सामान की चोरी इत्यादि को भुलाया नहीं जा सकता,, और यह भी सत्य है की जो थानेदार चोरी की घटनाओ को खोलने में निपुण होते हैँ,, वे सफल कहे जाते है,,,

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!