आवारा जानवरों एवम कुत्तो की समस्या को गंभीरता से लें सभासद!नवोदय नगर!
स संपादक शिवाकांत पाठक!
टिहरी विस्थापित वार्ड नंबर 13 में आवारा कुत्तो एवम जानवरों की समस्या सुरसा की तरह मुँह फैलाये खड़ी है जिस समस्या आम जनमानस वर्षो से जूझ रहा है,, आवारा जानवरो के कारण सड़को पर आये दिन दुर्घटनाये भी होतीं हैँ आई एम सी चौक से लेकर नवोदय नगर है कुंज गलियों में कहीं गाय तो कहीं भैस के शुभ दर्शन लोगों को होते हैँ लोग भले ही अपनी साइड बदल दें लेकिन क्या मजाल हैँ भाई कि जानवर टस से मस नहीं होते,, साथ ही इनके मालिक दूध निकालने के बाद इन्हे छोड़ देते हैँ,, नगर पालिका के अति प्रिय वार्ड नवोदय नगर में यह समस्या वर्षो से डायबिटीज की तरह समाप्त होने का नाम नहीं ले रही,, जनता ने नव निर्वाचित सभासद दीपक नौटियाल से मांग की है कि इस समस्या को गंभीरता पूर्वक लेते हुए शीघ्र समाधान करें,,,
Comments
Post a Comment