जाबाज प्रशांत बहुगुणा बने इंस्पेटर लगा बधाइयों का ताँता,,!हरिद्वार!
स संपादक शिवाकांत पाठक,,,
धरम नगरी हरिद्वार में अपनी ईमानदारी और कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ उत्तरदायित्वों का भली भांति निर्वहन करने के लिए चर्चित थानेदार को उत्तराखंड पुलिस विभाग द्वारा इंस्पेक्टर हेतु प्रोन्नति प्रदान की,, यह खबर मिलते ही लोंगो में उत्साह की लहर देखने को मिली,, दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र एवम वी एस इंडिया न्यूज़ के स संपादक शिवाकांत पाठक एवम गढ़वाल मण्डल प्रभारी मोहसिन अली ने श्री बहुगुणा को तहे दिल से हार्दिक बधाइयाँ प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की,,, इंस्पेक्टर प्रशांत बहुगुणा ने बधाई देने वालों का हृदय से आभार व्यक्त किया,,!
Comments
Post a Comment