जानलेवा है चाइनीज़ मांझा, सतर्क रहे, स्थानीय पुलिस को तुरंत सूचना दें!हरिद्वार!
स संपादक शिवाकांत पाठक!
_आज बसंत पंचमी है, बड़े पैमाने पर लोग अपना शौक पूरा करने की खातिर पतंगे उड़ाएंगे। मगर इस शौक को पूरा करने के लिए हमे इस बात का ख्याल रखना होगा, कि हमारा शौक किसी की जिंदगी पर भारी ना पड़े। क्योंकि देखने में आ रहा है कि हर रोज चाइनीज़ मांझा ना जाने कितने मासूम लोगों की जिंदगी पर मौत का झपट्टा मार रहा है_
_चाइनीज़ मांझे के इस्तेमाल के खिलाफ पुलिस प्रशासन, गली मौहल्लों में संचालित स्कूल, उनके बच्चे व अभिभावक तथा स्टाफ और मीडिया कर्मी लगातार मुहिम छेड़े हुये हैं। इसलिए हम सबकी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम चाइनीज़ मांझे का इस्तेमाल हरगिज़ ना करें और जो दुकानदार चाइनीज़ मांझा बेच रहा है तथा जो लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके विरुद्ध आप और हम तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दें, ताकि इस पर रोक लगाई जा सके_और कड़ी कार्यवाही की जा सके,,
सैकड़ो लोगों ने पतंग के शौकीन लोगों से आह्वान किया कि वो किसी भी कीमत पर चाईनीज़ मांझे का प्रयोग करके किसी की भी जिंदगी के साथ खिलवाड़ ना करें
यह चाईनीज़ मांझा ना सिर्फ इन्सानों को बल्कि जानवरों और परिंदों की भी जान ले लेता है इसलिए हमें अपने साथ-साथ जानवरों और परिंदों की भी जान की हिफाजत करनी है ताकि इसकी चपेट में आकर कोई भी बे मौत ना मारे_
Comments
Post a Comment