हरिद्वार के किसानो द्वारा माननीय मुख्य मंत्री सी एम धामी का हृदय से धन्यवाद!
संपादक शिवाकांत पाठक,,
भू कानून को कैबनेट में मंजूरी के बाद उत्तराखंड में खुशी की लहर देखने को मिली,, उत्तराखंड की विरासत, संस्कृत, एवम गौरव की रक्षा,, तथा आत्म सम्मान हेतु जो ऐतिहासिक कदम सरकार द्वारा उठाये गए हैँ वे बेहद सराहनीय हैँ,, आज नवोदय नगर वार्ड नंबर 13 की जनता एवम किसानो ने माननीय मुख्य मंत्री जी का तहे दिल से आभार जताया,, पवन सैनी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने कहा कि जिस भू कानून के लिए कई वर्षो से उत्तराखंड की जनता आंदोलन कर रही थी उनका सपना आज साकार कर महत्वपूर्ण कदम उठाया है जिसके लिए वास्तव में धामी सरकार बधाई की पात्र है,,, सचिन त्यागी ने कहा कि यह निर्णय किसानो एवम युवाओं के हित में है,, जिसमे कि हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर को उद्योग के लिए छोड़ा गया है,, क्यों की रोजगार ही उत्तराखंड के प्रत्येक व्यक्ति की वास्तविक आवश्यकता है,,आभार जन सभा में चंदू राम,, सुखराम सिंह,, किशोरी लाल,, संत कुमार, संजय कुमार,ख़ुशी राम,, तेजा,, सुक्खा,, आदि शामिल रहे,,!
उत्तराखंड से ब्यूरो रिपोर्ट वी एस इंडिया न्यूज़,,
Comments
Post a Comment