उड़ान पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर ने राजीव शर्मा को किया सम्मानित!हरिद्वार!
स संपादक शिवाकांत पाठक,
उड़ान पब्लिक स्कूल के ऑनर अजय धोड़ियाल ने दूसरी बार विजय श्री हासिल करने वाले शिवालिक नगर नगर पालिका के चेयरमैन राजीव शर्मा को एक सम्मान समारोह के दौरान विशेष रूप से सम्मानित करते हुए कहा कि यह जीत असत्य पर सत्य कि अंधकार पर प्रकाश की अज्ञान पर ज्ञान की, अशांति पर शांति की विरोध पर सहयोग की सहभागिता की,, द्वेष पर प्रेम की जीत का साक्षात् उदाहरण है,, इस जीत से यह स्पष्ट होता है कि कर्म की जीत सदैव होती है राजीव शर्मा जी द्वारा कोरोना काल जैसी आपदा की घड़ी में संयम के साथ अपने सहयोगी चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक नौटियाल द्वारा नवोदय नगर की जनता का एक पुत्र की तरह ख्याल रखते हुए जो सुविधाएं उपलब्ध कराई इतिहास उसे कभी भुला नहीं सकता,,,राजीव शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिन उम्मीदों के साथ आप सभी ने मुझे पुन: अवसर प्रदान किया है मैं वादा करता हूँ कि आपकी उम्मीदों से ज्यादा मैं खरा उतरूंगा,,, उड़ान स्कूल के ऑनर ने दीपक नौटियाल सभासद को भी सम्मानित कर उम्मीद जाहिर की कि वे जनता द्वारा किये गए सहयोग के प्रति पूर्ण समर्पित रहेंगे,,
कार्यक्रम में पर्वतीय बंधु समाज के पूर्व अध्यक्ष महावीर गुसाई भी उपस्थिति रहे,,,श्री गुसाई ने सभी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया,,,
Comments
Post a Comment