दृढ़ इच्छा शक्ति और संकल्प ही कामयाबी का सुगम उपाय!

दृढ़ इच्छा शक्ति और संकल्प ही कामयाबी का सुगम उपाय! मनोज श्रीवास्तव सहायक सूचना निदेशक उत्तराखंड! इच्छा शक्ति का अर्थ है- ऐसी शक्ति जिसके अनुसार हम अपनी आंतरिक शक्तियों को अपनी इच्छानुसार कब, कितना और कैसे प्रयोग करने में समर्थ हैं, इसके लिए स्वयं को शक्तिशाली महसूस करना है। इच्छा शक्ति के अभाव में हम अपने भीतर मौजूद सामना करने की शक्ति और सहन करने की शक्ति का प्रयोग नहीं कर पाते हैं। अर्थात् हमारे भीतर शक्ति मौजूद होते हुए भी जहां हमें सामना करना होता है वहा हम सहन करते है और जहाँ सहन करना होता है वहाँ हम सामना करने लगते है। इच्छाशक्ति वाला व्यक्ति न केवल स्वयं को बदल सकता है बल्कि पूरे युग को बदलने की क्षमता रखता है। अपनी इच्छाआंे को बढ़ा लेना अर्थात इच्छाशक्ति को कम कर लेना है। हमारी इच्छा से दुनिया तभी चलेगी जब इच्छा की जगह हमारी इच्छाशक्ति मजबूत होगी। शक्तिशाली इच्छाशक्ति वाला व्यक्ति किसी व्यक्ति या वस्तु पर निर्भर नही होता है। यदि हमारी किसी व्यक्ति या वस्तु निर्भरता बढ़ती है, तब इसका अर्थ है कि हमारी इच्छाशक्ति कम होगी। अनेक के स्थान पर, किसी एक अधीन रहने पर इच्छाशक्ति बढ़त...