Posts

Showing posts from January, 2020

दृढ़ इच्छा शक्ति और संकल्प ही कामयाबी का सुगम उपाय!

Image
दृढ़ इच्छा शक्ति और संकल्प ही कामयाबी का सुगम उपाय! मनोज श्रीवास्तव सहायक सूचना निदेशक उत्तराखंड! इच्छा शक्ति का अर्थ है- ऐसी शक्ति जिसके अनुसार हम अपनी आंतरिक शक्तियों को अपनी इच्छानुसार कब, कितना और कैसे प्रयोग करने में समर्थ हैं, इसके लिए स्वयं को शक्तिशाली महसूस करना है। इच्छा शक्ति के अभाव में हम अपने भीतर मौजूद सामना करने की शक्ति और सहन करने की शक्ति का प्रयोग नहीं कर पाते हैं। अर्थात् हमारे भीतर शक्ति मौजूद होते हुए भी जहां हमें सामना करना होता है वहा हम सहन करते है और जहाँ सहन करना होता है वहाँ हम सामना करने लगते है। इच्छाशक्ति वाला व्यक्ति न केवल स्वयं को बदल सकता है बल्कि पूरे युग को बदलने की क्षमता रखता है। अपनी इच्छाआंे को बढ़ा लेना अर्थात इच्छाशक्ति को कम कर लेना है। हमारी इच्छा से दुनिया तभी चलेगी जब इच्छा की जगह हमारी इच्छाशक्ति मजबूत होगी। शक्तिशाली इच्छाशक्ति वाला व्यक्ति किसी व्यक्ति या वस्तु पर निर्भर नही होता है। यदि हमारी किसी व्यक्ति या वस्तु निर्भरता बढ़ती है, तब इसका अर्थ है कि हमारी इच्छाशक्ति कम होगी। अनेक के स्थान पर, किसी एक अधीन रहने पर इच्छाशक्ति बढ़त...

परोपकार ही मानव जीवन की सफलता का प्रतीक है!

Image
परोपकार ही मानव जीवन की सफलता का प्रतीक है! प्रदीप चौधरी! ऐक भेंट वार्ता के दौरान जनकल्याण सेवा ट्रस्ट हरिव्दार उत्तराखंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने वी ऐस इंडिया न्यूज लाइव परिवार दैनिक/साप्ताहिक विचारसूचक समाचार पत्र स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक को बताया कि स्वार्थ-निरपेक्ष रहकर दूसरों के हितार्थ कार्य करना परहित है. पर पीड़ाहरण परहित है. पारस्परिक विरोध की भावना घटना और प्रेम भाव बढ़ाना परहित है. दिन, दुखी, दुर्बल की सहायता परहित है. आवश्यकता पड़ने पर निस्वार्थ भाव से दूसरों को सहयोग देना परहित है. मन, वचन और कर्म से समाज का मंगल साधन परहित है.‘परहित सरिस धर्म नहीं’ का अर्थ हुआ – परहित ही इस लोक में सर्व-सुख तथा सर्व उन्नति का कारण है और मृत्यु होने पर आवागमन से छुटकारा प्राप्त करने का साधन है.परहित से व्यक्ति में सक्रिय शारीरिक शक्ति बनी रहती है. शरीर बलवान होकर अपराजेयता को प्राप्त होता है. सहनशील होने से वह अशांत नहीं होता. धैर्य उसे विचलित नहीं होने देता. बल उसमें कुछ कर सकने का सामर्थ्य उत्पन्न करता है. अपना वचन पूरा करने से उसमें आत्मविश्वास जागृत होता है.हमारी ट्रस्ट...

आखिर कब जागेगा प्रशासन भू माफियाओ की नजर चौकी पर

Image
आखिर कब जागेगा प्रशासन भू माफियाओ की नजर चौकी पर! प्रदीप चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष! लगातार मिल रही हत्या की धमकियों व सरकारी जगह पर भूमाफियाओं व्दारा किये जा रहे अवैध अतिक्रमण व बिक्री पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए प्रदीप चौधरी जनसेवा कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कई बार शिकायत करने के बावजूद आज तक समस्या का समाधान न हो पाना बेहद चिंता का विषय है इस ज्वलंत समस्या से डी जी को भी अवगत कराया गया !डीजी अशोक कुमार से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया कि क्षेत्र के कुछ भू माफिया सुमन नगर पुलिस चौकी की भूमि पर आँख गड़ाएं बैठे हैं।उनके ट्रस्ट द्वारा ग्रामवासियो के सहयोग से आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस चौकी का निर्माण 2015 में कराया था।लेकिन उसके बाद से लगातार भू माफियाओ द्वारा उन्हें प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्र के ग्रामवासियो ने चिंता जाहिर की हैं।ग्रामवासियो और राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए भू माफियाओ के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की।प्रदीप चौधरी ने बताया कि उनके...

धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया वार्ड नंबर 52 में! हरिव्दार!

Image
धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया वार्ड नंबर 52 में! हरिव्दार! मुकेश राणा र्काइम ब्यूरोचीफ उत्तराखंड!आज वार्ड नंबर 52 के विष्णु लोक के पार्क में 71 वा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में झंडारोहण और बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर सुंदर कवितायें, गीत, नाटक, हास्य कवितायें लोकगीत आदि प्रस्तुत किये गये जिसमें मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक श्रीमान आदेश चौहान जी  ने कहा कि आज के दिन भारत आजाद हुआ था इसीलिए हम सभी को इस तिंरगे की शान हमेशा बनाये रखना चाहिए बालकलाकारों व्दारा सम्पन्न गीत आदि उत्साह का प्रतीक हैं यही बच्चे हमारे कल का भविष्य तय करेंगे इसलिए शिक्षा सर्वोपरि है वा पार्षद सुनील कुमार पांडेय ने सभी स्कूलों के बच्चों का आभार प्रकट किया व उनके अभिनय की सराहना की व  शिवालिक नगर मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के डॉक्टर अमरीश शर्मा जी आलोक चौहान जी विरेंदर मोरिया जी धर्मपाल जी रमेशचंद बिंदल जी उमेश यादव जी नंदलाल जी सुरेश जी भंडारी जी दिलीप कुमार जी सैकड़ों कार्यकर्ता गण  और सेवा भारती के केंद्र के बच्चे व शिक्षिकाएं और अनमोल एकेडमी की शिक्षिकाएं और बच्चे व वार्ड नंबर 52 की सभी...
Image
सोशल मीडिया की आड़ में सच्चाई जाये भाड़ में!शिवाकान्त पाठक स. सम्पादक! हरिव्दार उत्तराखंड! सोशल मीडिया का प्रचलन सुरू होते ही अपने अपने पोर्टल व तरह तरह के बृाण्ड उभर कर सामने पेश होने के कारण सच्चाई की आबरू खतरे में पड़ गई है पत्रकारों का विशाल जमघट देखने को मिलता है जिसके जो समझ में आया लिख दिया! पोर्टल पर भी पाबंदियाँ होना चाहिए यदि अखवार हो तो पोर्टल उचित माना जाना चाहिए पैसे कमाने की होड़ में शामिल होकर तरह तरह की पहचान  सामने आई है यदि अखबार मान्यता प्राप्त है तो ही पोर्टल भी उचित माना जाये! यूँ समझिये कि   यदि जायज कार्य भी हो रहा है तो उसे नाजायज करार देते हुए लोग खबरों की खिचड़ी पकाने में पीछे नहीं रहते यही बात खनन को लेकर भी काभी चर्चा का विषय बनी हुई है यदि कोई परमीशन लेकर बैधानिक ढ़ंग से मिट्टी उठाने का काम करे तो भी लोगों में बेचैनी पैदा होने लगती है और खबरी लाल की कलम तुरन्त चल पड़ती हैं तरह तरह की अफवाहें फैलाने में भी लोग पीछे नहीं हटना चाहते जब उन अफवाहों का सच्चाई से दूर दूर तक कोई वास्ता नहीं होता और वह कार्य सिर्फ ब्लैकमेलिंग का परिचय देता है जबकि क...

गजरौला में पुलिस की नई स्टाइल

Image
गजरौला (रिपोर्ट मुकेश राणा र्काइम ब्यूरोचीफ उत्तराखंड ) : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के गजरौला कस्बे में साप्ताहिक बाजार के दौरान गश्त पर निकले कस्बा चौकी इंचार्ज लातमार दरोगा रजनीश कुमार का वीडियो सामने आया है जिसमें दरोगा रजनीश कुमार एक युवक को लात मारते दिखाई दे रहे हैं। वहीं इस पूरे मामले में आला अधिकारी दरोगा की करतूत पर पर्दा डालते हुए हंसते हुए नजर आ रहे हैं। बता दे कि अमरोहा जनपद के गजरौला में साप्ताहिक बाजार लगता है। साप्ताहिक बाजार के दौरान गश्त पर निकले दरोगा कस्बा चौकी इंचार्ज रजनीश सिंह ने दबंगई के स्टाइल में वहां मौजूद लड़कों को धमकाया और एक युवक के लातमारते नजर आए। लात मार दरोगा के वीडियो केेई किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और उसे वायरल कर दिया। जिसके बाद इस पूरे मामले में अमरोहा जिले के अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने इसे हंसी में उड़ा दिया।

स्कूलों में सोलर पैनलों का होगा उपयोग! सतपाल महाराज!

Image
स्कूलों में सोलर पैनलों का होगा उपयोग! सतपाल महाराज! प्रदेश के सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, लघु-सिंचाई, वर्षा जल संग्रहण, जलागम प्रबन्धन, भारत-नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजनाएं, पर्यटन, तीर्थाटन, धार्मिक मेले एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि बन्द विद्यालयों का उपयोग ट्रैकिंग रूट और यात्रा रूट के लिए होम स्टे के रूप में किया जायेगा। यह प्रस्ताव सम्पूर्ण प्रदेश में, पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रस्तावित किया जायेगा। श्री सतपाल महाराज ने कहा कि जहाँ अध्यापकों की कमी है उन स्कूलों में गेस्ट टीचर्स के माध्यम से अभाव की पूर्ति की जाए एवं फर्नीचर, पेयजल एवं रसोई घर के लिए आवश्यक धनराशि का प्रबन्ध किया जाए। विद्यालयों में कंप्यूटर की आपूर्ति पूर्व सांसद श्री सतपाल महाराज निधि के अवमुक्त बजट से की जायेगी। 331 स्कूलों में प्रति 2 कंप्यूटर एक स्कूल में कुल 662 कंप्यूटर की आपूर्ति की जायेगी। यह कंप्यूटर नवीनतम टैक्नोलाॅजी पर आधारित आई-3 कंप्यूटर होंगे। बैठक में ई-लर्निंग क्लास, वर्चुअल क्लास को प्रभावी करने का निर्देश दिया गया। श...

पर्यटकों की सुरक्षा सुव्यवस्थित होनी चाहिए! सतपाल महाराज!

Image
पर्यटकों की सुरक्षा सुव्यवस्थित होनी चाहिए! सतपाल महाराज! मुकेश राणा प्रादेशिक र्काइम ब्यूरोचीफ उत्तराखंड! प्रदेश के सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, लघु-सिंचाई, वर्षा जल संग्रहण, जलागम प्रबन्धन, भारत-नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजनाएं, पर्यटन, तीर्थाटन, धार्मिक मेले एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने वन वन मंत्री डाॅ0 हरक सिंह रावत के साथ विधान सभा सभा कक्ष में बैठक की। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जटिल प्रक्रिया को आसान किया जायेगा तथा पर्यटकों की सुरक्षा को विशेष महत्व दिया जायेगा। विशेष ट्रैकिंग रूट को पहचान कर पर्यटन ग्लोबल पर लाया जायेगा। गंगोत्री-गोमुख रूट पर जाने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रयास किया जायेगा। पर्यटकों को सिंगल विण्डो सिस्टम के आधार पर अनुमति प्रदान किये जाने के लिए कार्य योजना बनायी जायेगी। वन मंत्री डाॅ0 हरक सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड हरित प्रदेश के रूप में जाना जाता है। ईको टूरिज्म पर विशेष ध्यान रखते हुए पर्यटन और वन एवं पर्यावरण के संरक्षण के बीच संतुलन स्थापित किया जायेगा। साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ट्र...

फिर हुई हत्या व रेप की शिकार महिला, मानवता शर्मसार

Image
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बहराइच में आज दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। बहराइच के मुर्तिहा इलाके में युवती की हत्या के बाद हत्यारों ने उसकी पहचान छिपाने के लिए उसे तेजाब से नहला दिया। युवती से सामुहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवींद्र सिंह ने कहा कि मुर्तिहा कोतवाली इलाके के उर्रा इलाके से लगा नौबना गांव कतर्नियाघाट के खैरा जंगल से सटा हुआ है। शनिवार को जंगल किनारे मवेशियों को चराने गए चरवाहों ने झाडिय़ों में युवती का शव नग्नावस्था में पड़ा देखा। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे, युवती की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

पकड़े गए आष्टेलिया के जंगल में आग लगाने वाले

Image
रिपोर्ट *वीऐस इंडिया न्यूज लाइव परिवार** पकड़े गए आस्ट्रेलिया के जंगलों में आग लगा कर करोड़ों पशुओं को जिंदा जलाने वाले दरिंदें। घुसपैठियों को बसाने 'के उद्देश्य से आस्ट्रेलिया के जंगलों में आग लगाने की घटना को अंजाम देने वाले दो मुख्य मास्टरमांईंड इस्लामिक चरमपंथी गिरफ्तार  किए गए हैं। अब तक ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने इस मामले में संलिप्त 20 से अधिक मुस्लिम समुदाय के अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिसमें से FadiZreika और Abraham Zreika मास्टरमांईंड आरोपी हैं। आंतकी संगठन अल- कायदा भी इस घटना में शामिल बताया जा रहा है, उसकी नई मैगज़ीन में इस घटना का वर्णन है।ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग लगा कर उस जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे मुस्लिम घुसपैठियो को बसाने और उन्हें सस्ते प्लाट दिलाने की मंशा थी आग लगाने की मुख्य वजह। ऑस्ट्रेलिया को इस्लैमाजाईज करवाने के चक्कर में इन वहशियों ने जंगलों में आग लगा कर करोड़ों जानवरों और अरबों वाईल्ड क्रियेचर की जान ले ली। इस आग के कारण अब तक 45 से अधिक लोग भी मारे गए और धरती एवं पर्यावरण को निरंतर अपूर्णीय और अभूतपूर्व छति हो रही। इन वहसी दरिन्दों को अपने ...

आदमखोर (गुलदार) का हुआ अंत !आदेश चौहान जी का प्रयास सराहनीय

Image
आदमखोर (गुलदार) का हुआ अंत !आदेश चौहान जी का प्रयास सराहनीय! आदमखोर गुलदार का अंत हुआ। माननीय विधायक रानीपुर श्री  आदेश चौहान जी के प्रयास से और वन विभाग  द्वारा चलाए गये combing ऑपरेशन (केंद्रीय विद्यालय भेल के सामने जंगल में ) में शिकारियों द्वारा नर भक्षी (आदमखोर )बने गुलदार को मार गिराया गया जिससे भेल क्षेत्र के सभी जनमानस को राहत मिली !वार्ड ऩ. 52,53,की जनता व पार्षद सुनील कुमार पाण्डेय ने विधायक जी का आभार व्यक्त किया! देरी का कारण यह था वन विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा था की किसी जानवर को सीधे ना मारकर उसको जाल लगाकर पिंजरे में लिया जाए जिससे की उसको नियंत्रण में लेकर जंगलो में छोड़ा जाए लेकिन यह भी प्रयास असफल हुआ क्योंकि गुलदार पिंजरे के पास तो आता था लेकिन उसको समझ आ गया था की वह इसमें फँस सकता है उसके पास घूमकर चला जाता था वन विभाग ने traculizer से उसे बेहोश करने का प्रयास किया लेकिन उसमें भी सफलता नही मिल पाना भय को ओर बढ़ा रहा था उसके बाद जब वह लगातार मानव का शिकार करने लगा जानवरो को निवाला बनाने लगा तो उसमें रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान जी भी बहुत ज़्य...

विधायक आदेश चौहान का प्रयास सार्थक, गुलदार ढेर

Image
आदमखोर (गुलदार) का हुआ अंत !आदेश चौहान जी का प्रयास सराहनीय! आदमखोर गुलदार का अंत हुआ। माननीय विधायक रानीपुर श्री  आदेश चौहान जी के प्रयास से और वन विभाग  द्वारा चलाए गये combing ऑपरेशन (केंद्रीय विद्यालय भेल के सामने जंगल में ) में शिकारियों द्वारा नर भक्षी (आदमखोर )बने गुलदार को मार गिराया गया जिससे भेल क्षेत्र के सभी जनमानस को राहत मिली !वार्ड ऩ. 52,53,की जनता व पार्षद सुनील कुमार पाण्डेय ने विधायक जी का आभार व्यक्त किया! देरी का कारण यह था वन विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा था की किसी जानवर को सीधे ना मारकर उसको जाल लगाकर पिंजरे में लिया जाए जिससे की उसको नियंत्रण में लेकर जंगलो में छोड़ा जाए लेकिन यह भी प्रयास असफल हुआ क्योंकि गुलदार पिंजरे के पास तो आता था लेकिन उसको समझ आ गया था की वह इसमें फँस सकता है उसके पास घूमकर चला जाता था वन विभाग ने traculizer से उसे बेहोश करने का प्रयास किया लेकिन उसमें भी सफलता नही मिल पाना भय को ओर बढ़ा रहा था उसके बाद जब वह लगातार मानव का शिकार करने लगा जानवरो को निवाला बनाने लगा तो उसमें रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान जी भी बहुत ज...

डी जी अशोक कुमार से प्रदीप चौधरी की मुलाकात

Image
डीजी अशोक कुमार से मुलाकात कर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत बहादराबाद जनकल्याण सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने डीजी अशोक कुमार से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अवगत कराया कि क्षेत्र के कुछ भू माफिया सुमन नगर पुलिस चौकी की भूमि पर आँख गड़ाएं बैठे हैं।उनके ट्रस्ट द्वारा ग्रामवासियो के सहयोग से आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस चौकी का निर्माण 2015 में कराया था।लेकिन उसके बाद से लगातार भू माफियाओ द्वारा उन्हें प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा हैं।ऐसे में उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्र के ग्रामवासियो ने चिंता जाहिर की हैं।ग्रामवासियो और राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए भू माफियाओ के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की।प्रदीप चौधरी ने बताया कि उनके द्वारा सुमननगर चौकी का निर्माण कराया गया है बावजूद इसके भू माफिया उल्टा उन्हें ही झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।ऐसे में उन्होंने पुलिस से मांग की है की क्षेत्र के भू माफियाओ द्वारा किए जा रहे...

पूछता है नवोदयँ नगर जबाब चाहिए जनता को ?

Image
 दीपक नौटियाल उपाध्यक्ष नवोदय नगर विकास विकास समिति हरिव्दार! ऐक भेंट वार्ता के दौरान दीपक नौटियाल ने बताया कि नवोदयँ नगर के अंतर्गत आने वाली IMC चौक से नवोदयँ नगर की मुख्य मार्ग की हालत दिन प्रतिदिन खराब से  बद्दतर हो रही है।  बरसात के बाद बड़े बड़े गड़े हो गए है। जब विधायक जी के प्रयासों द्वारा पिचिंग का काम हो रहा था तभी मेने आगाह कर दिया था कि ये एक बार की बरसात भी सहन नही कर पायेगी। बड़े बड़े गढे इस बात का प्रमाण है। अब अगर इन गढ़ों की वजह से कोई भी दुर्घटना होती है तो इसका जिम्मेवार कोन होगा? क्या वार्ड 13 की अंतर्गत नवोदयँ नगर में ही अपना घर बना कर रहने वाले  सभासद इसकी जिमेदारी लेंगे। मेरा सवाल है क्या सभासद द्वारा इस बाबत कोई पत्रावली लिखित रूप मे शासन प्रशासन को दी गयी है? क्या IMC चौक से नवोदयँ चौक तक के लिए डबल लाइन सड़क बनवाने का कोई भी प्रयास सभासद द्वारा मेलाअधिकारी को लिखित रूप में दिया गया है? क्योंकि ये सड़क बिहारीगढ़ को रोशनाबाद से भी जोड़ती है और कुंभ के दौरान इस सड़क पर भारी भीड़ की उम्मीद की जा सकती है। कल होने वाली परेशानियों का समाधान आज होना चाहि...

ऐक झपट्टामार फिर हुआ गिरफ्तार

Image
रिपोर्ट 👈🏿👈🏿👈🏿स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक हरिव्दार उत्तराखंड! मोबाइल झपट्टा मार चोर आरोपी को पकड़ पुलिस को सौंपा प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते कल संदीप पुत्र बलजोर निवासी अमतमलपुर बांग्ला बीते कल करीब 12:00 बजे डेंसो चौक पर एक युवक का मोबाइल छीनकर भागने का प्रयास कर रहा था की तभी लोगों शोर सुन इकट्ठा हो गये ओर भागते युवक को पकड़ लिया और चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दे दी पुलिस ने मौके पर पहुंच पुलिस को अपने साथ  थाने ले गई युवक का सम्बंधित धाराओ में चालान कर जेल भेज दिया।

बड़ी खबर! फिल्म छपाक टैक्स फ्री कहाँ कहाँ देखे

Image
बड़ी खबर!  दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को राजस्थान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया ! एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर बनी बायोपिक ‘छपाक’ 10 जनवरी को सिनेमाघरों मेंं रिलीज हुई है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने लक्ष्मी का किरदार प्ले ​किया है। फिल्म में दीपिका के किरदार का नाम ‘मालती’ था। मूवी में लक्ष्मी के जीवन के हर उस पहलू को दिखाया गया जिसके बारे में लोग जानना चाहते थे। दर्शकों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्से तक ने फिल्म ‘छपाक’ की तारीफ की। वहीं अब लक्ष्मी अग्रवाल की बेटी पीहू ने मां की पूरी फिल्म देखने के बाद अपना रएिक्शन दिया। डायरेक्टर मेघना गुलजार की फिल्म ‘छपाक’ एक ऐसा कैंपेन है जिसकी जरिए देश और समाज में बदालव लाने की एक कोशिश है।’छपाक’ लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन में हुई वास्तविक घटनाओं पर ही ये फिल्म बनी है। हाल ही में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल ने अपनी बेटी पीहू के साथ यह फिल्म देखी है। फिल्म को लेकर उनकी बेटी पीहू की क्या प्रतिक्रिया होगी इस बारे में लक्ष्मी को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था। हालांकि पीहू ने फिल्म को अंत तक देखा। प...

हरिव्दार में ढोंगी तांत्रिको की जगह जगह भरमार पुलिस मौन आखिर क्यों ?

Image
तांत्रिकों के तंत्र में उलझती युवा पीढ़ी !हरिव्दार!रिपोर्ट जिला र्काइम ब्यूरोचीफ रणविजय सिंह!  ज्वालापूर, बहादराबाद, बैरियल न.6 के पास जगह जगह खुलेआम तांत्रिक के रूप में लोगों को खुलेआम लूटने का धंधा पुलिस की नाक के तले चल रहा है इस काम में अपराधी किस्म के लोगों व्दारा डरा धमका कर व जादू टोने का भय दिखा कर लूटमार की जाती है इस संबंध में समाज सेवी संस्थाएं व मानवाधिकार समिति हरिव्दार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि  काफी समय से सूचना मिलरही है! इसकी गोपनीय शिकायत डी जी पी देहरादून को शीघ्र भेजी जायेगी तंत्र मंत्र के सहारे आप भी खुशहाली की बाट जोह रही हैं तो यह जानकारी आप के होश उड़ा देगी. तंत्र मंत्र, टोने टोटके, लालच और अंधविश्वास के जाल में उलझने वाली महिलाओं की कतार ढोंगी और पाखंडियों की चौखटों पर बढ़ रही होती है. अंधविश्वास का फायदा उठाने वालों को भी लगता है कि महिलाओं की भावुकता का फायदा उठा कर उन्हें उल्लू बनाना आसान है. भागतीदौड़ती जिंदगी में समस्याओं का आना आम बात है. हर कोई अपनी जिंदगी में खुशियों की कल्पना करता है. यह बुरा भी नहीं है, लेकिन दिक्कत तब सामने आती है ...

आजाद वतन के अधिकारी नहीं करते फोन रिसीव

Image
सीएचसी में अधिकारियों की सूची से सीएमओ का मोबाइल नंबर गायब !फोन रिसीव ना करना संदेहात्मक! सीएचसी में अंकित जिला स्तरीय अधिकारियों के फोन नंबर की सूची से सीएमओ का मोबाइल नंबर नहीं है। पुराने सीएमओ का नंबर मिटाने के बाद अधिकारी वर्तमन सीएमओ का नंबर लिखना भूल गए।हैरत की बात तो यह है कि स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण मामले से संबंधित अधिकारी जब फोन ही रिसीव नही करने की ठान लें तो आप क्या कहेगें बस यही हाल है हरिद्वार सी ऐम ओ का करीब 5.18 बजे शाम दिनांक 14-01-2020 दिन मंगलवार को वी ऐस इंडिया न्यूज के स. सम्पादक व्दारा फोन किये जाने पर फोन रिसीव ना करना आखिर किस बात का संकेत है! नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अव्यवस्थाओं की रोज पोल खुलने के बाद भी अधिकारी जानबूझकर अंजान बन रहे हैं। अधिकारियों के इस गैर जिम्मेदार रवैये का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। अधिकारी अपने कर्तव्यों के प्रति बेहद उदासीन है। अधीक्षक रूम के बाहर अस्पताल के सभी कर्मचारियों के अलावा जिला स्तरीय अधिकरियों के मोबाइल नंबर पदनाम सहित अंकित हैं। इस सूची में यह भी लिखा है कि किसी भी समस्या का समाधान न होने पर इन ...

कम्बल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

Image
गरीबों के मसीहा साबित हुये प्रदीप चौधरी बाँटे कम्बल ! स.सम्पादक शिवाकान्त पाठक हरिव्दार उत्तराखंड!  जनकल्याण सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में एक कार्यक्रम विकासखंड बहादराबाद के सभागार में आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि जगन्नाथ धाम ट्रस्ट ऋषिकेश के महंत लोकेश दास तथा जगतगुरु रामानंद चार्य व स्वामी हंस देवाचार्य केशिष्य उपस्थिति रहे! प्रदीप चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष जनकल्याण सेवा ट्रस्ट ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर दूसरा कोई धर्म पूजा अनुष्ठान नहीं होता है! मानव जीवन बड़े सौभाग्य से प्राप्त होता है व धन की तीन ही गति होती है 1=भोग 2= दान 3= नाश  अंत की गति में धन का विनाश निश्चित होता है दान किया गया धन हमको इस लोक में व परलोक में भी सहायक होता है इसलिए हमारे ट्रस्ट की ओर से समय समय पर गरीब बच्चों व जनता के हित में कल्याण कारी कार्य किये जाते हैं!  इस अवसर पर महंत लोकेश दास ने कहा की संत का जन्म समाज में फैली कुरीति को दूर करने वह मानव उत्थान के लिए हुआ है वह मानव समाज में रहकर अपना तन मन धन समर्पित करता है संत किसी पार्टी या किसी एकमत संप्रदाय का नहीं हो सकता वह अपने ज...

थाना बुग्गावाला पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत दी गई जानकारी

Image
थाना बुग्गावाला पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत दी गई जानकारी! थानाध्यक्ष  कमलमोहन भंडारी के निर्देशन में आज दिनांक 13-01-2020 को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत थाना क्षेत्रान्तर्गत मशरुम फैक्ट्री में जाकर वह कार्यरत कर्मचारियों/श्रमिकों को यातायात के नियमो का पालन करन जैसे शराब पीकर वाहन ना चलाये बच्चो को वाहन चलाने के लिए ना दें बिना हेलमेट पहने वाहन ना चलाये सीट बेल्ट का उपयोग करें सड़क सुरक्षा नियमों का उलंघन ना करें व सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया।