विश्वकर्मा पूजा में शामिल हुए एसएसपी हरिद्वार, जनपद में सुख-शांति हेतु की प्रार्थना। हरिद्वार।
स.संपादक शिवाकांत पाठक।
रिपोर्ट संदीप पाठक , हरिद्वार, 17 सितंबर: आज भगवान विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने पुलिस लाइन रोशनाबाद में आयोजित एक विशेष पूजा कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पुलिस विभाग के सभी हथियारों, औजारों और मशीनों की पूजा-अर्चना की।
( क्यो कि अन्याय या अपराध से युद्ध करने हेतु सिर्फ़ अद्वितीय साहस ही नहीं अपितु शस्त्रों की आवश्यकता होती है इसलिए शस्त्रों का पूजन भी विधि विधान से सम्पन्न हुआ ,, पुलिस के जवान भी एक सच्चे योद्धा सन्यासी की भांति जीवन बिताते हैं गीता में भगवान श्री कृष्ण कहते हैं,,,तस्मात् उत्तिष्ठ कौन्तेय युद्धाय कृतनिश्चय:॥ अर्थ: यदि तुम (अर्जुन) युद्ध में वीरगति को प्राप्त होते हो तो तुम्हें स्वर्ग मिलेगा और यदि विजयी होते हो तो धरती का सुख पा जाओगे... इसलिए उठो, हे कौन्तेय (अर्जुन), और निश्चय करके युद्ध करो। )
एसएसपी ने इस पूजा के माध्यम से जनपद में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा सभी कारीगरों के आराध्य देव हैं और पुलिस विभाग में भी कई ऐसे कर्मचारी हैं जो विभिन्न प्रकार के उपकरणों का उपयोग करते हैं। इसीलिए इस दिन पुलिस विभाग में भी पूजा का आयोजन किया जाता है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात पंकज गैरोला, एएसपी/सीओ सदर जितेन्द्र मेहरा(आईपीएस), क्षेत्राधिकारी लक्सर निहारिका सेमवाल, प्रतिसार निरीक्षक समरवीर सिंह रावत सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
विश्वकर्मा पूजा में शामिल हुए एसएसपी हरिद्वार, जनपद में सुख-शांति हेतु की प्रार्थना। हरिद्वार।
पुलिस लाइन सहित सभी थानों में मनाया गया विश्वकर्मा दिवस
यह पूजा कार्यक्रम केवल पुलिस लाइन में ही नहीं बल्कि जनपद के सभी थानों में भी आयोजित किया गया। सभी थानों में भी पुलिस कर्मचारियों ने अपने-अपने उपकरणों की पूजा-अर्चना की और भगवान विश्वकर्मा से सुख-समृद्धि की कामना की।
Comments
Post a Comment