शाबास हरिद्वार पुलिस,,,,,सिडकुल पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सुलझाई अज्ञात शव की गुत्थी। सिडकुल हरिद्वार।

 



स.संपादक शिवाकांत पाठक।






( सीतापुर उ0प्र0 निवासी के रूप में हुई मृतक की पहचान )




( मृतक के परिजनों ने हत्या का मुकदमा कराया था दर्ज आरोपी दबोचा, गैर इरादतन हत्या का निकला मामला सीसीटीवी फुटेज ने खोले राज, आरोपी से मोबाइल छीनने का प्रयास कर रहा था मृतक )



( सिर्फ बारह घण्टे में अज्ञात शव का पर्दाफाश करना बेशक अति सुन्दर श्रेष्ठ कार्य,,)



रिपोर्ट संदीप पाठक,,दिनांक-08 सितंबर 2024 को प्रातः सिड़कुल क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिला जिसकी पहचान नितिन पुत्र दिलीप मिश्रा, सीतापुर उत्तर प्रदेश निवासी के रूप में हुई मृतक नितिन सिडकुल में मासकोट कंपनी में काम करता था,वर्तमान समय में रावली महदूद में निवास करता था मृतक के मौसा विष्णु प्रकाश बाजपेई  की तहरीर के आधार पर थाना सिडकुल पर मुoअoसo 461 /2024 धारा 103(1) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।


सिडकुल पुलिस की सूझबूझ,,👇


घटनास्थल के आसपास मौजूद सीसीटीवी कैमरे चैक करने से ज्ञात हुआ कि दीप्ति बिहार कॉलोनी को जाने वाले तिराहे पर मृतक एक पैदल चल रहे व्यक्ति को झपट्टा मारते हुए दिखाई दे रहा है तथा पैदल चलता हुआ व्यक्ति मृतक को धक्का देकर नीचे गिराता है,गिरने से मृतक उठ नहीं पाता है,,,


 वह धक्का देने वाले व्यक्ति की पहचान दीप्ति विहार कॉलोनी में ही रहने वाले अतुल पुत्र सतीश के रूप में होने पर वह इस घटना के बाद अपने गांव बिजनौर भाग गया, जिसकी तलाश मे उसके घर विजनौर मे व उसके छिपने के सम्भावित स्थानो दबिश देते हुए आरोपी को लक्सर से किया गिरफ्तार किया जाता है।


पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया कि वह रात 11:00 बजे कंपनी से छुट्टी होकर कमरे में आ रहा था तो रास्ते में एक व्यक्ति ने उनसे छीना झपटी की कोशिश की जिस पर बचाव करते हुए उसे धक्का दिया तो नीचे गिरकर उसकी मृत्यु हो गई इसलिए वह डरकर अपने बुआ के घर चला गया।


सत्यता पर अडिग रहते हुए निष्पक्षता के आधार पर अपराध के दोष का सही आंकलन,,,👇


सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से अभियुक्त अपने बचाव में मृतक को धक्का देते हुए दिखाई दे रहा है, जिससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि अभियुक्त द्वारा जानबूझकर मृत्यु कारित नहीं की गई अपराध गैर इरादतन हत्या होने के कारण मुकदमे में धारा 103(1) bns को धारा 105 bns मैं तरमीम करते हुए आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है,,


सरानीय कार्य करने वाली पुलिस टीम,,,👇


पुलिस टीम में ,उ0नि0 इन्द्र सिंह गड़िया,उ0नि0 अनिल बिष्ट,अ0उ0नि0 सुभाष रावत,हेड का0 सुनील सैनी,का0 गजेन्द्र,का0 ललित बोहरा,का0 राजेश शामिल रहे।



हम किसी के पक्षधर या विरोधी नहीं हैं बल्कि सत्य के साथ हैं जो सच है वह लिखेंगे अच्छे सराहनीय कार्यों की प्रशंसा एवम् गलत का विरोध सदैव करते रहेंगे,,, संपर्क सूत्र,,,9897145897


खबरों के साथ ही खबरों की तह तक पहुंचकर सत्य को उजागर करना हमारा उद्देश्य है,, हम किसी के पक्षधर या विरोधी नहीं हैं,,, हमारी हर ख़बर पूरी तरह से सत्यता पर आधारित होती है,,,


एक बार संपर्क अवश्य करें,,, संपर्क सूत्र,,📲9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!