व्यापारियों के हित की लड़ाई व्यापार मंडल लड़ता रहेगा। दिनेश पांडेय ( कोषाध्यक्ष) हरिद्वार।

 




स.संपादक शिवाकांत पाठक।


( नवोदय नगर में हुई चोरी की वारदात पर व्यापार मंडल हुआ सक्रिय )




दिनांक 3/8/ 2024 को नवोदय नगर व्यापार मंडल के द्वारा जितेंद्र मेहरा जी आईपीएस को ज्ञापन दिया गया अधिराज होम सॉल्यूशन में 30/ 08/ 2024 को चोरी हुई थी अब तक इसका खुलासा क्यों नहीं हुआ अधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया बहुत जल्दी इसका खुलासा किया जाएगा 

व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष चौहान जी ,व्यापार मंडल के सचिव विक्रम पुंडीर जी ,व्यापार मंडल के सहसचिव हदेश पांडे जी व दीपक नौटियाल जी, संचित डागर जी, बागेश्वरी बग्गा जी चंद्रमणि राय जी, सिद्धार्थ केसरी जी, अमरीश चौहान जी, अभिषेक जी, निखिल सैनी, व अन्य कई मातृशक्ति व गणमान्य लौग मौजूद रहे, व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष दिनेश पांडेय ने कहा कि  व्यापारियों के हित की लड़ाई हमेशा व्यापार मंडल लड़ता रहेगा।


समाचारों एवम् विज्ञापनों के साथ अपनी एवम बच्चों की कविताएं, लेख, गजल, बर्थ डे आदि के फ़ोटो हमको भेजिए,, निशुल्क प्रकाशन हेतु सम्पर्क करें व्हाट्स एप नंबर,,9897145867

दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त परिवार हरिद्वार उत्तराखंड 

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!