रोशनाबाद अंग्रेजी शराब ठेके पर वर्षो से हो रही लूट का कौन है जिम्मेदार,,,? महावीर गुसाई निवर्तमान अध्यक्ष पर्वतीय बंधु समाज,,,अध्यक्ष ,।

 


रिर्पोट मुकेश राणा,भारत का प्रत्येक नागरिक संबौधानिक अधिकार रखता है जिसमें कि एम आर पी से अधिक वसूली कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है लेकिन हद तो तब हो जाती है जब ऑन लाइन पेमेंट में भी ओवर रेटिंग करने वाले रोशनाबाद हरिद्वार अंग्रेजी शराब ठेके के कर्मी पीछे नहीं हटते और पूरी तरह से बेखौफ अंदाज में ओवर रेटिंग का कारोबार विगत वर्षों से अनवरत जारी रखे हुए है,, अब बात करते हैं सम्बन्धित विभाग आबकारी विभाग की तो प्रभा शंकर मिश्रा के जाने के बाद जनपद हरिद्वार में अवैध शराब के ठिकानों पर कितनी छापेमारी की गई यह तो कागजी कार्रवाई ही बता सकती है लेकिन सच तो यही है कि जब बिना कुछ कार्य किए भारत या उत्तराखंड सरकार सैलरी समय पर दे रही तो फिर,, क्या पड़ी बंदे को बंदा जाए हाजरी देने,, वैसे कुछ दिनो पुर्व फोन पर हुई वार्ता में अंग्रेज़ी शराब ठेके के एक प्रमुख व्यक्ति द्वारा कहा गया कि हमको कई जगह फ्री में शराब देनी पड़ती है,, लानत है ऐसी कर्तव्य निष्ठा को, जो अपने उत्तर दायित्वों के निर्वाहन में अक्षम साबित हो रहें हैं वे कोइ भी हों सत्य की राह पर चलने वाले नहीं हैं,, याद करो जिन्होंने देश के कुर्बानी दी,, सत्य के लिए बिके नहीं झुके नहीं बल्कि मौत को गले लगाया,, वे अमर हैं और रहेंगे,,


वैसे मेरी राय में सबसे बड़ा दोषी आज का मीडिया है जो पूरी तरह से मूक दर्शक की भूमिका निभा रहा है,,पत्रकारिता को रोजी रोटी का साधन मान बैठा है,, जब कि यह सब बेहद शर्मनाक है,,,, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के हरिद्वार इकाई के जिला अध्यक्ष,शिवाकांत पाठक ने ग्राहकों के साथ की जा रही इस लूट की रिपोर्ट प्रदेश के पदाधिकारियों को प्रेषित करने का आश्वासन दिया है,,,

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!