पेंटागन मॉल की ओर पब्लिक का बढ़ता रुझान मैनेजमेंट की कार्यकुशलता का प्रतीक। हरिद्वार।
स.संपादक शिवाकांत पाठक।
पेंटागन मॉल आज आधुनिक समाज के लिए केवल अवस्यकता ही नहीं अपितु तमाम सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है,, जिसमें कि रोज मर्रा की विशेष जरूरत की वस्तुएं एवम सभी प्रकार की विकसित आकर्षक दुकानें उपलब्ध हैं,, एक भेंट के दौरान सैलेश जी कनखल ने बताया कि वे इतनी दूरी तय करने के बाद सिर्फ इसलिए आते हैं कि यहां पर उचित रेट पर वे सभी चीजे मिल जाती हैं जो अन्य जगह नहीं मिलती,, उन्होंने कहा कि मॉल की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए हम मैनेजमेंट का तहे दिल से शुक्रिया करते हैं,,,
समाचारों एवम् विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें व्हाट्स एप नंबर,📲,9897145867
Comments
Post a Comment