Posts

परोपकारिता की अनूंठी मिशाल

Image
मनुष्य  के अन्दर मनुष्यता होना बेहद जरूरी! वी ऐस इंडिया न्यूज लाइव चेनल परिवार हरिव्दार उत्तराखंड शिवाकान्त पाठक स संपादक! यह तस्वीर अचानक खींची गई ऐक ऐसे परोपकारी  व्यक्ति की है जिसे दो रोटियां देकर फोटो खिंचवाने की लालसा नहीं है दुनियां के बेजुबान जीव जंतु जिनसे मनुष्य को कोई काम नहीं होता शायद ही कोई उन जीव जन्तुओ के बारे में सोचता हो लेकिन ये महाशय सुबह होते ही  बेजुबान  चींटियों को  चीनी व आटा डालते  देखे जाते हैं यह भी ऐक प्रेरणा है परमपिता परमेश्वर की वरना और भी लोग  ऐसा करते हुए  कलियुग में  देखने को मिलते इन्होने  अपना नाम मनोज कुमार जी बताते हुये कहा कि ऐसा सुबह सुबह करने से उनको ऐक अजीब सी शांति मिलती है! बिना किसी स्वार्थ के निष्काम भाव से किये गये कार्य ही गीता में  श्री कृष्ण ने निष्काम कर्म योग बताया है! समाज में ऐसे लोग बहुत ही कम मिलते हैं! लोगो को  इनसे प्रेरणा  लेनी चाहिए!

आरोग्य संस्थान ने की जनता से अपील

Image
आरोग्य संस्थान वे की जनता से अपील! स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक हरिव्दार उत्तराखंड! कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार जहां लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है, जो बाहर निकल रहे हैं उन्हें पुलिस वापस भेज रही है। वहीं, कुछ परिवार ऐसे भी हैं, जिन्होंने लॉकडाउन के आदेश का पालन करते हुए 21 दिन के लिए घर के बाहर नहीं निकलने का निर्णय लिया। इन परिवारों ने अपने घरों के बाहर एक बोर्ड लगा लगा दिया, डोंट डिस्टर्ब टिल 14 अप्रैल। ये परिवार कोरोना से बचाव की तय गाइडलाइन का जिस शिद्दत के साथ पालन कर रहे हैं, वह दूसरों के लिए अनुकरणीय है। ऐसा ही एक मामला जोधपुर में सामने आया है। जयपुर के झोटवाड़ा निवासी मो. युनूस ने अपने घर के मुख्य दरवाजे पर एक बोर्ड लगा दिया, जिस पर लिखा है, डोंट डिस्टर्ब टिल-14  अप्रैल। उनका घर का दरवाजा सुबह एक बार केवल दूध लाने के लिए मात्र 15 मिनट के लिए खोला जाता है, फिर वापस बंद कर दिया जाता है।ऐसे लोगों से हमको शिक्षा  लेना चाहिए!  व देश वासियों से निवेदन है कि अपने अपने घर में रहें आप सभी का मिलना ज़रूरी नहीं है आपका होना जरूरी है!...

थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्रों में भृमण करें

Image
थानाध्यक्ष अपने क्षेत्रों में भृमण करें! ऐस ऐस पी हरिव्दार! स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक वी ऐस इंडिया न्यूज लाइव चेनल परिवार! श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आज देर शाय नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लॉक डाउन के दृष्टिगत ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों की समस्याओं एवं उन्हें समय पर ड्यूटी के दौरान भोजन पानी आदि की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली गई साथ ही ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल को अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ जनता की पूर्ण रूप से सेवा करने हेतु निर्देशित किया गया तथा लॉक डाउन के दृष्टिगत जो आदेश निर्देश प्राप्त हो रहे हैं उनके अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही महोदय द्वारा पर ड्यूटी पार नियुक्त ड्यूटी प्रभारियों को निर्देशित किया कि कोई भी अधिकारी कर्मचारी गण अपना ड्यूटी पॉइंट नहीं छोड़ेंगे तथा जब उनका बदली ड्यूटी पॉइंट पर पहुंच जाएगी तभी रवाना होंगे l साथी महोदय द्वारा समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वह निरंतर अपने क्षेत्र में भ्रमण सील रहेंगे तथा किसी भी नागरिक की कोई समस्या होती है तो तत्काल उनकी समस्याओं का समाधान करना सुनिश्चित करें...

चीन से कम नहीं है भारत साँप खा रहे हैं लोग

Image
स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक हरिव्दार उत्तराखंड! सांप का मांस खाते पकड़ा गया सपेरा।  मोथरोवाला देहरादून में छापेमारी के दौरान सपेरे राकेश नाथ के घर पर करीब पांच किलो जंगली मांस मिला। जिसमें सेही और सुल्लू सांप के कुछ अंग भी मिले। इसके अलावा एक जिंदा कछुआ भी वहाँ मिला। टीम में शामिल रेस्क़यू एक्सपर्ट रवि जोशी ने बताया कि मांस सेही और सुल्लू सांप का लग रहा है, जांच के लिए इसे जांच के लिये भेजा जा रहा है। रेंजर डोभाल ने बताया कि आरोपी राकेश नाथ फरार है, उसके साथ उसके साथियों की भी तलाश की जा रही है।जहां पूरी दुनिया चीन में जंगली जानवरों का कच्चा मांस खाने से कोरोना पनपने की बात कह रही है।वहीं देहरादून में सपेरों को अब भी कोरोना का डर नहीं। शनिवार को वन विभाग ने मोथरोवाला में सुल्लू सांप और सेही का मांस बरामद किया, हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गए,उनकी तलाश की जा रही है। मौके से एक जिंदा कछुआ भी बरामद किया गया। शनिवार दोपहर वन विभाग को सूचना मिली कि मोथरोवाला सपेरा बस्ती में कुछ लोग जंगली जानवरों का शिकार किया गया है। सूचना पर डीएफओ राजीव धीमान ने आशा रोड़ी रेंजर नत्थीलाल डोभाल के नेतृत...

चीन के लिए दो शब्द इण्डिया 24 की ओर से

Image
जब कलियुग की यह घोर निशा दिगर्भान्त करेगी मानवता! यम नियम मिटाये जायेगें, सब ओर बढ़ेगी दानवता!!महलों का राम ना ढूढ़ेगा ,जब तक किष्किंधा की घाटी!! हा, पवन पुत्र के संम्बल बिन, ना निखर सकेगी यह माटी!! वीरत्व देश का गर ना जगा, अहिरावण की बन आयेगी!! रख पायें गौरव हम कैसे ,हनुमत गाथा सिखलायेगी!! हम शांति चाहते हैं लेकिन, वह रावण के घर बंद आज!! नुक्ता चीनी का गया समय, हनुमान बनो तब बचे लाज!! मानवता मुखरित हो कैसे, हम सबके कैसे काज सरें!! नतमस्तक होकर सभी अगर, उस महावीर का ध्यान धरें!! शिवाकान्त पाठक स. संम्पादक वी ऐस इंडिया न्यूज लाइव चेनल परिवार हरिव्दार उत्तराखंड 📞9897145867📺📺📺✍✍✍✍

उपजिलाधिकारी कुसुम चौहान ने समझा जनता का दर्द

Image
उप जिलाधिकारी कुसुम चौहान के निर्देशानुसार खादान्न वितरण! शिवाकान्त पाठक  संपादक हरिव्दार उत्तराखंड!  जहाँ पूरा देश कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते इस महामारी से लड़ने में अपना पूरा योगदान दे रहा है वही जनपद की उप जिला अधिकारी कुसुम चौहान के आदेश पर हरिद्वार जनपद की ग्राम सलेमपुर की ग्राम पंचायत के गांव रोशनाबाद की लेखपाल मोनिका व सेक्रेटरी अनुराग चौहान ने आज ग्राम रोशनाबाद में किराए के मकानों में रह रहे मजदूरों को भोजन वितरित कर उनको किसी भी तरह की समस्या के लिए संपर्क करने की बात कही और उनसे अपील की कि सभी लोग अपने घरों में रहकर अपना बचाव करें हैं वह यहां से अपने गांव जाने का प्रयास ना करें अभी सरकार ने इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं की है जिससे उनको उनके जन्म स्थान तक भेज दिया जाए यदि सरकार इस तरह का कोई आदेश पारित करती है तो उनको उनके जन्म स्थान तक पहुंचा दिया जाएगा वहीं सेक्रेटरी अनुराग चौहान ने बताया उप जिला अधिकारी के आदेश अनुसार जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में राशन डीलरों की मदद से क्षेत्र में रह रहे गरीब लोगों को भोजन प्रदान कराया जा रहा है इस मौके पर राशन डीलर आद...

उपजिलाधिकारी कुसुम चौहान के निर्देशानुसार खादान्न वितरण

Image
उप जिलाधिकारी कुसुम चौहान के निर्देशानुसार खादान्न वितरण! शिवाकान्त पाठक  संपादक हरिव्दार उत्तराखंड!  जहाँ पूरा देश कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते इस महामारी से लड़ने में अपना पूरा योगदान दे रहा है वही जनपद की उप जिला अधिकारी कुसुम चौहान के आदेश पर हरिद्वार जनपद की ग्राम सलेमपुर की ग्राम पंचायत के गांव रोशनाबाद की लेखपाल मोनिका व सेक्रेटरी अनुराग चौहान ने आज ग्राम रोशनाबाद में किराए के मकानों में रह रहे मजदूरों को भोजन वितरित कर उनको किसी भी तरह की समस्या के लिए संपर्क करने की बात कही और उनसे अपील की कि सभी लोग अपने घरों में रहकर अपना बचाव करें हैं वह यहां से अपने गांव जाने का प्रयास ना करें अभी सरकार ने इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं की है जिससे उनको उनके जन्म स्थान तक भेज दिया जाए यदि सरकार इस तरह का कोई आदेश पारित करती है तो उनको उनके जन्म स्थान तक पहुंचा दिया जाएगा वहीं सेक्रेटरी अनुराग चौहान ने बताया उप जिला अधिकारी के आदेश अनुसार जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में राशन डीलरों की मदद से क्षेत्र में रह रहे गरीब लोगों को भोजन प्रदान कराया जा रहा है इस मौके पर राशन डीलर आ...