परोपकारिता की अनूंठी मिशाल



मनुष्य  के अन्दर मनुष्यता होना बेहद जरूरी! वी ऐस इंडिया न्यूज लाइव चेनल परिवार हरिव्दार उत्तराखंड शिवाकान्त पाठक स संपादक! यह तस्वीर अचानक खींची गई ऐक ऐसे परोपकारी  व्यक्ति की है जिसे दो रोटियां देकर फोटो खिंचवाने की लालसा नहीं है दुनियां के बेजुबान जीव जंतु जिनसे मनुष्य को कोई काम नहीं होता शायद ही कोई उन जीव जन्तुओ के बारे में सोचता हो लेकिन ये महाशय सुबह होते ही  बेजुबान  चींटियों को  चीनी व आटा डालते  देखे जाते हैं यह भी ऐक प्रेरणा है परमपिता परमेश्वर की वरना और भी लोग  ऐसा करते हुए  कलियुग में  देखने को मिलते इन्होने  अपना नाम मनोज कुमार जी बताते हुये कहा कि ऐसा सुबह सुबह करने से उनको ऐक अजीब सी शांति मिलती है! बिना किसी स्वार्थ के निष्काम भाव से किये गये कार्य ही गीता में  श्री कृष्ण ने निष्काम कर्म योग बताया है! समाज में ऐसे लोग बहुत ही कम मिलते हैं! लोगो को  इनसे प्रेरणा  लेनी चाहिए!

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!