इंडिया 24 टुडे के स. संपादक मुकेश राणा ने दीं बधाईयाँ
वी ऐस इंडिया न्यूज लाइव चेनल परिवार व दैनिक/साप्ताहिक विचारसूचक समाचार पत्र की ओर से होली पर्व पर सभी अधिकारी वर्ग व देश तथा प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए शिवाकान्त पाठक ने कहा कि दिल्ली दंगे में हुई जनहानि को मध्य नजर रखते हुए हमारा चेनल परिवार इस वर्ष खुशियों को विराम देते हुए होली त्योहार को ना पा सके दंगे में मारे गए लोगों के लिए चिंतन व मनन करेंगे, मुकेश राणा इंण्डिया 24 टुडे न्यूज के स. संपादक व वी ऐस इंडिया न्यूज लाइव चेनल परिवार के प्रादेशिक र्काइम ब्यूरोचीफ ने कहा कि इन घटनाओं से सरकार को सबक लेना चाहिए व गंभीर चिंतन करनी चाहिए ताकि ऐसी घटनायें दुबारा देश की ऐकता व अखंडता को शर्मसार ना करें, मोहन तिवारी मण्डल ब्यूरोचीफ गढ़वाल मंडल ने कहा कि समस्याओं का समाधान परिस्थितियों पर निर्भर करता है जनता खुद समस्या निवारण करे इससे पूर्व सरकार को इस घटना पर गंभीरता दिखाना आवस्यक है, गुलफाम अली उत्तराखंड प्रभारी ने कहा कि कुछ असामिजक ताकते हमारी ऐकता व भाई चारे पर खतरा साबित होती जिनका किसी भी कौम से कोई सरोकार नहीं होता ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि भारतीय होने के नाते इन ताकतो को पनपने ना दें, जिला ब्यूरोचीफ मोहसीन अली ने कहा कि हम सभी की ओर से देश व प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रदान की जाती हैं तथा होली के पर्व पर भाई व आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील करते हैं!
Comments
Post a Comment