लॉक डाउन तोड़ेगा कोरोना वायरस की चेन

लॉक डॉउन ही तोड़ सकता हैं कोरोना वायरस की चेन ! राव फरमान  !   चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ यह वायरस        लगभग पूरी दुनिया को अपनी झपेट में ले चुका है  हिंदुस्तान में भी  यह वायरस दस्तक दे चुका  है भारत मे करीब 500 से ज्यादा मामले सामने आ चुके  है जो न्यूज़ अपडेट के माध्य्म से प्राप्त हो रहे हैं करीब 32 से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं और 10 लोग अपनी इस वायरस की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं आज अफसोस इस बात का है कि सरकार द्वारा बार बार लोगों को समझाने के बाद भी लोग मानने को तैयार नही है लोग गैंर जरूरी चीजें खरीदने के लिए अपनी व अपने परिवार की जान जोखिम में डाल रहे हैं  लोग इसे गंभीरता से नही ले रहे हैं  जहाँ  तहां  भीड़ को देखा जा सकता है इससे देश मे कोरोना वायरस फैलना का खतरा मंडरा रहा है राव ने कहा कि चिकित्सा  विशेषज्ञों का मानना है कि जनता कर्फ्यू और लोक डाउन  जैसे प्रभावी कदम से इस संक्रमण की चेन टूट जाएगी भारत मे अब स्थानीय स्तर पर इस का संक्रमण होने लगा है जिसे तोड़ना बेहद जरूरी है   प्राप्त जानकारी के अनुसार चीन ने अपने वुहान शहर में इस बीमारी पर काबू लॉक डाउन करके ही कंट्रोल किया है वुहानशहर करीब 2 महीने से ज्यादा लॉक डाउन है हमारे देश मे जिन जिन जिलों में कोरोना के मामले सामने आए हैं वहाँ पर लॉक डाउन करके इस बीमारी का फैलाव रोका जा सकता है राव ने कहा कि इटली जैसा देश जो दुनिया की मेडिकल साइंस व फैसिलिटी में नंबर  दो पर है ने शुरू में लापर वाही करके अपने देश मे कोरोना को हावी कर लिया है वहां लगभग 600 से अधिक प्रतिदिन लोग अपनी जाने गवां रहे हैं  भारत मेडिकल साइंस व फैसिलिटी के मामले में दुनिया मे 112 वे स्थान पर  है    और इस समय  हमारे देश मे यह बीमारी स्टेज टू पर   है इसे हम सोशल  डिस्टेन्डिंग  और लॉक डाउन  और सेनेटाइजर  के माध्यम से  अभी रोक सकते हैं सोचो यदि हम देश वासी  इस बीमारी में लापरवाही करेंगे लॉक डाउन का पालन नही करेंगे सरकार और स्थानीय प्रशासन के अनुरूप नही चलेंगे  तो भारत की तस्वीरे डरावनी होंगी और हम सब को इसके गम्भीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है इस वायरस को फैलने से रोकना  हम सब की जिम्मेदारी है अपने व अपने परिवार और देश की भलाई हैं !

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!