देखें आरोग्य संस्थान के डॉ महेन्द्र राणा ने क्या कहा
मजबूत रोगप्रतिरोधकता कोरोना वायरस से लड़ने का सक्षम उपाय : डा. महेंद्र राणा*
भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड के नवनिर्वाचित सदस्य एवं आरोग्य संस्थान के निदेशक डा महेंद्र राणा के अनुसार कोरोना वायरस बहुत सूक्ष्म लेकिन प्रभावी वायरस है । कोरोना वायरस मानव के बाल की तुलना में 900 गुना छोटा है, लेकिन कोरोना का संक्रमण दुनिया भर में तेजी से फ़ैल रहा है ।
कोरोना वायरस (सीओवी) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है. इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है. इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था. डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं. अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है ।
*क्या हैं इस बीमारी के लक्षण*?
इसके संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं. यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है. यह वायरस दिसंबर में सबसे पहले चीन में पकड़ में आया था. इसके दूसरे देशों में पहुंच जाने की आशंका जताई जा रही है.
*क्या हैं इससे बचाव के उपाय*?
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इनके मुताबिक, हाथों को साबुन से धोना चाहिए. अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. खांसते और छीकते समय नाक
और मुंह रूमाल या टिश्यू पेपर से ढककर रखें. जिन व्यक्तियों में कोल्ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें. अंडे और मांस के सेवन से बचें.
*आयुर्वेद में क्या है इलाज*
डा. राणा के अनुसार इस बीमारी का कोई स्थायी इलाज तो अभी संभव नहीं है, लेकिन तुलसी ,आंवला, नीम, गिलोय, शिलाजीत से इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होता है। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए इनका सेवन करके बचाव किया जा सकता है। इसके अलावा रोज एक चम्मच च्यवनप्राश से भी मदद मिलेगी। सभी चिकित्सा विशेषज्ञों का एकमत से मानना है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हम सभी का इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होना चाहिए क्योकि कोरोना मुख्य तौर पर लोगों के फेंफड़ों पर असर करता है। ऐसे में रोज एक चम्मच च्यवनप्राश खाने से इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होगा। बच्चों में स्वर्णप्राशन के द्वारा भी उनके रोगप्रतिरोधक तंत्र को आयुर्वेद में मजबूत किया जाता है ।
*डा. महेन्द्र राणा ने सभी देशवासियों को सुझाव दिया है कि कोरोना वायरस से घबराने की वजाय आयुर्वेदिक उपाय अपनाकर सभी अपने इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करने का समग्र प्रयास करें* ।
Comments
Post a Comment