आरोग्य संस्थान ने की जनता से अपील
आरोग्य संस्थान वे की जनता से अपील! स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक हरिव्दार उत्तराखंड! कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार जहां लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है, जो बाहर निकल रहे हैं उन्हें पुलिस वापस भेज रही है। वहीं, कुछ परिवार ऐसे भी हैं, जिन्होंने लॉकडाउन के आदेश का पालन करते हुए 21 दिन के लिए घर के बाहर नहीं निकलने का निर्णय लिया। इन परिवारों ने अपने घरों के बाहर एक बोर्ड लगा लगा दिया, डोंट डिस्टर्ब टिल 14 अप्रैल। ये परिवार कोरोना से बचाव की तय गाइडलाइन का जिस शिद्दत के साथ पालन कर रहे हैं, वह दूसरों के लिए अनुकरणीय है।
ऐसा ही एक मामला जोधपुर में सामने आया है। जयपुर के झोटवाड़ा निवासी मो. युनूस ने अपने घर के मुख्य दरवाजे पर एक बोर्ड लगा दिया, जिस पर लिखा है, डोंट डिस्टर्ब टिल-14 अप्रैल। उनका घर का दरवाजा सुबह एक बार केवल दूध लाने के लिए मात्र 15 मिनट के लिए खोला जाता है, फिर वापस बंद कर दिया जाता है।ऐसे लोगों से हमको शिक्षा लेना चाहिए! व देश वासियों से निवेदन है कि अपने अपने घर में रहें आप सभी का मिलना ज़रूरी नहीं है आपका होना जरूरी है! आरोग्य संस्थान परिवार आप सभी के स्वस्थ व दीर्घायु रहने की कामना करता है! आरोग्य संस्थान जगजीतपुर हरिव्दार उत्तराखंड 🙏हर समय सेवा में तत्पर 🙏🙏
ऐसा ही एक मामला जोधपुर में सामने आया है। जयपुर के झोटवाड़ा निवासी मो. युनूस ने अपने घर के मुख्य दरवाजे पर एक बोर्ड लगा दिया, जिस पर लिखा है, डोंट डिस्टर्ब टिल-14 अप्रैल। उनका घर का दरवाजा सुबह एक बार केवल दूध लाने के लिए मात्र 15 मिनट के लिए खोला जाता है, फिर वापस बंद कर दिया जाता है।ऐसे लोगों से हमको शिक्षा लेना चाहिए! व देश वासियों से निवेदन है कि अपने अपने घर में रहें आप सभी का मिलना ज़रूरी नहीं है आपका होना जरूरी है! आरोग्य संस्थान परिवार आप सभी के स्वस्थ व दीर्घायु रहने की कामना करता है! आरोग्य संस्थान जगजीतपुर हरिव्दार उत्तराखंड 🙏हर समय सेवा में तत्पर 🙏🙏
Comments
Post a Comment