गैरसैंड़ में वर्फबारी का लुफ्त लेते विधान सभा अध्यक्ष
ग्रीष्मकालीन राजधानी में वर्फवारी का आंनद लेते विधान सभा अध्यक्ष! गैरसैंड़ को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किये जाने के बाद लोगों के चेहरों पर खुशी का इजहार देखने को मिला तो नहीं दूसरी ओर मंत्रियों ने भी खुशी का इजहार कुछ इस तरह किया कि गैरसैंड़ में वर्फबारी का लुफ्त लेते नजर आये विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चंद जी भी खुद को रोक नहीं पाये व वर्फवारी का आंनद लेते नजर आये वैसे तो कुदरत ने ही गैरसैंड़ को काफी खूवियों से नवाजा है ऐक ओर जब सूरज की तपन से लोग तिलमिलाना शुरू करते हैं तब गैरसैंड़ के लोग शर्दी का आंनद लेते नजर आते हैं उत्तराखंड की खूबसूरती की ऐक मिशाल बनी हुई है गैरसैंड़ क्यों कि काफी मात्रा में पर्यटक भी आकर यहां की खूबसूरती का आनंद लेते हैं!
Comments
Post a Comment